सागर पुलिस ने अपहृत दो नाबालिगों को दस्तयाब किया

जैसीनगर थाना पुलिस ने अपहृत एक बालक और एक बालिका को 48 घंटे के भीतर किया दस्तयाब

सागर। थाना जैसीनगर में अपहृत बालक उम्र 16 वर्ष निवासी काकरकुइया के परिजनों ने रिपोर्ट लेख करायी की उसका लड़का दिनांक 22/09/24 को दोपहर 3.00 बजे घर से बीना बताये कही चला गया है जिसका कोई पता नहीं चल रहा है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 205/24 धारा 137(2)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया और अपहृत बालिका उम्र 17 वर्ष की निवासी ग्राम बांसा के परिजनों ने रिपोर्ट लेख करायी की उनकी लड़की स्कूल गई थी जो घर वापस नहीं आयी,जिसका कोई पता नही चल रहा जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 206/24 धारा 137(2) का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को घटनाक्रम से सूचित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा तत्काल दोनों अपहृत बालक और बालिका की दस्तयाबी करने हेतु निर्देशित किया गया था पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस राहतगढ़ के निर्देशन में थाना प्रभारी जैसीनगर द्वारा टीम गठित का मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर पताशाजी की गई परिणाम स्वरूप अपहृत बालक को बांदरी से एवं अपहृत बालिका को क़स्बा जैसीनगर से आज दिनांक 25/09/24 को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी जैसीनगर उनि रामदीन सिंह,प्रआर सतीश श्रीवास्तव ,प्रआर कृष्णकुमार यादव, प्रआर सौरभ रैकवार आर.जीतेन्द्र रजक, आर. काज़ी,आर.विनोद सिंह,आर.संदीप सोलंकी, आर. संदीप रैकवार, महिला आर. अनीता लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top