राहतगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7.356 किलोग्राम गांजा और 4 लाख रुपये की एक वाहन जब्त की

राहतगढ़ पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर 7.356 किलोग्राम गांजा और 4 लाख रुपये की एक वाहन जब्त की

सागर पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल द्वारा समस्त थाना प्रभारियो को अपराधो पर नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु तथा नशे के विरूद्ध कार्यवाही हेतु समस्त प्रकार के प्रयास करने निर्देशित किया गया था निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश सिन्हा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग राहतगढ जिला सागर श्री योगन्द्र सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे राहतगढ अनुभाग मे मुखबिर तंत्र सक्रिय किए गए जो दिनांक 13.09.2024 को थाना राहतगढ पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ व्यक्ति सफेद रंग की बोलेरो गाडी से अवैध मादक पदार्थ बेचने हेतु राहतगढ तरफ आये है मुखबिर सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर स्टाफ के साथ जाकर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जो आरोपीगण भूपेन्द्र ठाकुर व जितेन्द्र सिह ठाकुर दोनो नि. चैनपुरा थाना जैसीनगर जिला सागर के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 02 किलो 670 ग्राम कीमती 25,000 रुपये व घटना में संलिप्त वाहन बोलेरो गाडी क्र.MP09 CF 1543 कीमती करीब 4,00,000 रुपये जप्तकर आरोपीगण से पूछताछ की गई जिन्होने अपने दोस्त कपिल राजपूत नि. सागौनी, ग्रिजेश पाल नि. चैनपुरा, रामक्रेश पाल नि. चैनपुरा के साथ मिलकर बेचने हेतु लाना बताया मामले की विवेचना मे अन्य आरोपीगण कपिल राजपूत नि. सागौनी, ग्रिजेश पाल नि. चैनपुरा, रामक्रेश पाल नि. चैनपुरा की तलाश पतासाजी कर आरोपीगण से अवैध मादक पदार्थ गांजा 4 किलो 686 ग्राम कीमती करीब 46,000 रुपये जप्त किया। आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय जेआर पर पेश किया गया। माल मशरुका बरामदगी-

1. 7.356 किलोग्राम गांजा कीमती करीब 71,000 रुपये

2. वाहन बोलेरो क्र. MP09 CF 1543 कीमती करीब 4,00,000 रुपये

गिरफ्तारशुदा आरोपी-

1. भूपेन्द्र ठाकुर पिता महाराज सिह ठाकुर उम्र 28 साल नि. चैनपुरा थाना जैसीनगर

2. जितेन्द्र ठाकुर पिता बृजेन्द्र सिह ठाकुर उम्र 30 साल नि. चैनपुरा थाना जैसीनगर 3. कपिल राजपूत पिता इन्द्राज सिह राजपूत उम्र 32 साल नि. सागौनी गुरु थाना जैसीनगर

4. ग्रिजेश पाल पिता सुकराम पाल उम्र 28 साल नि. चैनपुरा थाना जैसीनगर

5. रामक्रेश पाल पिता पूरनलाल पाल उम्र 33 साल नि. चैनपुरा थाना जैसीनगर

सराहनीय भूमिका –

उनि रामू प्रजापति थाना प्रभारी राहतगढ, उनि. रामदीन सिंह थाना प्रभारी जैसीनगर, उनि मनोज राय (विवेचक), उनि रामअवतार धाकड चौकी प्रभारी सीहोरा, सउनि धनीराम चौधरी (कायमीकर्ता), प्र. आर. लोकमन राही, प्रआर रमेश कुमार आर. नरेन्द्र अहिरवार, आर. देवेश सिकरवार, आर. पंकज सिकरवार, आर. बृजगोपाल अहिरवार, आर. रणछोड पटैल, आर. सुरेन्द्र अहिरवार, आर. ज्ञानचंद दास, आर. वीरेन्द्र अहिरवार एवं आर. चालक अजय कंसाना एवं समस्त थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top