पुलिस ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को मय बंदूक के किया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 03/09/2024 को मध्यांचल ग्रामीण बैंक बिलहरा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा अभिषेक सिंह एवं आशीष सिंह एवं दीपेन्द्र सिंह के शाखा में कुल 6 ऋण खाते अवमानक (NPA) होने से, शाखा प्रबंधक मध्यांचल ग्रामीण बैंक शाखा बिलहरा अपने क्षेत्राधिकारी एवं कार्यालय परिच के साथ दिनांक 03/09/2024 को दिन करीब 11.00 बजे नोटिस देने एवं ऋण वसूली हेतु अभिषेक सिंह राजपूत पिता जयसिंह राजपूत के घर बस स्टैंड के पीछे बिलहरा गये थे। उक्त दौरान अभिषेक सिंह राजपूत तथा जयसिंह राजपूत के द्वारा समस्त बैंक स्टाफ के साथ गंदी गंदी गालियाँ देते हुये लोहे के पाईप और पत्थर से मारपीट की गई तथा अभिषेक सिंह राजपूत के द्वारा घर से बंदूक निकाल कर जान से मारने की धमकी दी गई।
इस संबंध में मध्यांचल ग्रामीण बैंक बिलहरा के अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा पुलिस चौकी बिलहरा में उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया गया, जिसपर से थाना सुरखी में अपराध क्र 415/24 धारा 132, 121(1), 221, 296, 125 115(2), 351(2), 351(3), 3(5) भा. न्या.सं. 2023 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपियों की गिरफ्तार एवं जब्ती
पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करने के निर्देश दिये गये थे, जिसके पालन में श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओपी रहली के द्वारा थाना सुरखी से एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश में रवाना किया गया, जो दिनांक 06/09/2024 को पुलिस के द्वारा आरोपी अभिषेक सिंह राजपूत पिता जयसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी तथा आरोपी जयसिंह राजपूत पिता सूरत सिंह राजपूत उम्र 51 साल दोनों निवासी बस स्टैण्ड के पास बिलहार को दस्तयाब कर किया गया तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप, तथा उक्त की लाईसेन्सी रायफल को जब्त किया गया है। उपरोक्त दोनों आरोपियों को गिरफतार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
मुख्य भूमिकाः- थाना प्रभारी सुरखी उप निरीक्षक शशिकान्त गुर्जर, चौकी प्रभारी बिलहरा सहा.उप निरी. अभिषेक पटेल, चौकी बिलहरा से प्र.आर. दिनेश सिंह चौहान, आरक्षक अंकित हरदह, आरक्षक विनय भदौरिया, आरक्षक रामप्रकाश स्थापक तथा आरक्षक कर्मवीर गुर्जर की मुख्यभूमिका रही है।