होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर में आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण प्रदर्शनी, रंगीन रोटी आकर्षण का केंद्र रही

पोषण माह प्रदर्शनी में लुभा रही है रंगीन रोटी सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर जिले की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पोषण माह प्रदर्शनी में लुभा रही है रंगीन रोटी
सागर। कलेक्टर संदीप जी. आर. के निर्देश पर जिले की विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर पोषण माह के अन्तर्गत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र बम्होरी बीका में पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में रंगीन रोटी आकर्षण का केंद्र रही। बता दें कि कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. की विशेष पहल रंगीन रोटी जो की पोषक तत्वों से भरपूर है,  पर खूब जोर दिया जा रहा है और कलेक्टर की यह नयी पहल महिलाओं एवं बच्चों को खूब पसंद आ रही है। इसके अलावा प्रदर्शनी में पालक, चुकंदर, मुनगा, चने की दाल, मक्के, रागी की रोटी एवं सब्जियों तथा टीएचआर के व्यंजन प्रस्तुत किये गए।
पोषण प्रदर्शनी में उत्कृष्टता पुरस्कार जिला कार्यक्रम अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने वितरित किये। इनमें प्रथम पुरस्कार कु. मोहिनी शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पामाखेड़ी , द्वितीय पुरस्कार श्रीमती खेमा जैन चावड़ा , तीसरे स्थान कु. प्रज्ञा जैन को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती भारती लारिया, श्रीमती रीना जैन उपस्थित रहीं।
ग्रामीण महिलाओं ने उत्साह पूर्वक पोषण गीत गाते हुए मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव के बीना मे राज्य स्तरीय लाडली बहना कार्यक्रम मे पोषण मटका मे श्री अन्न के दान से प्रेरणा लेकर आंगनवाड़ी के इस सेक्टर स्तरीय आयोजन मे भी अन्न अर्थात मोटे पोष्टिक अनाज का दान भी किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती मालती अहिरवार के द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।

Total Visitors

6190734