सीएम के नाम पत्रकार संघ का ज्ञापन, बीमा प्रीमियम कम करने और तारीख बढ़ाने की माँग
सागर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ का मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कार्यक्रम चल रहा है। संघ के प्रांताध्यक्ष दद्दा शलभ भदौरिया जी के नेतृत्व में प्रदेश के समस्त जिलों में ज्ञापन सौंपा जा रहा है। इसी तारतम में सागर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन के माध्यम से संघ की प्रमुख माँग हैं कि पत्रकार बीमा योजना में अधिमान्य एवं गैर अधिमान्य पत्रकारों को एक समान बीमा प्रीमियम राशि की जाए।
उत्तर प्रदेश सरकार के समान निःशुल्क बीमा योजना लागू की जाए।
पत्रकार स्वास्थ्य बीमा राशि शून्य करने की माँग प्रमुखता से की गई
पत्रकार सुरक्षा बीमा की अंतिम तारीख को 20 सितंबर से बढ़ाकर 30 सितंबर की जाए।
उक्त सभी मांगों के चलते सागर जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कार्यलय में अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय को ज्ञापन सौपा। अपर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि आप सब की उक्त माँगे ऊपर तक भेजी जाएगी।
ज्ञापन के दौरान मुख्य रूप से जिले की कार्यकरणी एवं ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों की सहभागिता रही।
संघ के महासचिव विजय निरंकारी, जिला अध्यक्ष इकाई गजेंन्द्र ठाकुर, कार्यकारी इकाई अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप, कोषाध्यक्ष शिवम साहू, जिला सचिव श्रीराम साहू, कार्यकारिणी पदाधिकारी क्रमशः आशुतोष सोनी, अभिषेक रजक, शरद श्रीवास्तव, लक्ष्मण वर्मा, राकेश पाराशर, आदित्य यादव, नीलेश कुमार, नईम खान व अन्य साथी पत्रकारगण मौजूद रहे।