खुरई महाबंद निरस्त, पूर्व मंत्री एवं स्थानीय विधायक सिंह ने संघर्ष समिति से की बात
सागर। खुरई नगर महाबंद आज 3 सितंबर को होना तय था जिसका ऐलान व्यापारियों ओर संघर्ष समिति के द्वारा किया गया था इसको लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन खुरई महाबंद होने से महज कुछ घंटे पहले पूर्व मंत्री और स्थानीय विधायक भूपेंद्र सिंह ने हस्तक्षेप कर खुरई महाबंद को निरस्त करवा दिया है।
बता दें सागर जिले की खुरई विधानसभा और बीना विधानसभा को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही है और 4 सितंबर को मुख्यमंत्री मोहन यादव के बीना दौरे के दौरान बीना को जिला बनाने की घोषणा होने की चर्चाएं हो रही थी लेकिन यह माना जा रहा है कि अब मुख्यमंत्री मोहन यादव जिला से संबंधित कोई घोषणा नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपाइयों की बैठक
पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह ने खुरई के भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारियां की।