सागर में जनपद सदस्य पति ने 4 लोगो पर कार चढ़ाई

जनपद सदस्य के पति ने किसान एवं आदिवासियों पर चढ़ाई गाड़ी

सागर। देवरी थाना अंतर्गत ग्राम घुघरी में एक दबंग युवक ने सरकारी रास्ते में अतिक्रमण की शिकायत करने पर सड़क किनारे खड़े दो मजदूर और दो किसानों पर तेज रफ्तार कार चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। चारों घायलों को देवरी के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, पुलिस ने बंटू आदिवासी की रिपोर्ट पर कार चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पीड़ित बंटू आदिवासी ने पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में कहा है कि ग्राम घुघरी में शासकीय रास्ते में अतिक्रमण की समस्या को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था इसी की बुराई को लेकर श्याम सुंदर कटारे के लड़के जनपद पंचायत पति राहुल कटारे ने बुराई बस हम चारों के ऊपर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ा दी और धमकी दी की आज तो बच गए हो, अब कभी मिले तो जान से खत्म कर देंगे।

यह मामला ग्राम घुघरी में उसे समय घटित हुआ गांव की सड़क के पास मनीष दुबे मनोज दुबे भूरे गौंड और बंटू आदिवासी खड़े हुए थे, इस दौरान जनपद सदस्य पति राहुल कटारे पिता श्याम सुंदर सुंदर कटारे निवासी घुघरी अपनी आई ट्रेन सफेद रंग की कार से आया और कार रोककर गंदी गंदी गालियां देने लगा और कहने लगा कि यहां क्यों खड़े हो तुम्हारे बाप की रोड है, गालियां देने पर मना करने पर कटारे अपनी कार को कुछ आगे ले गया और मोड़कर तेज गति से आया मनीष की स्कूटी और मनोज की बाइक में टक्कर मार कर मोटरसाइकिल गिरा दी जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई, इसके बाद राहुल कटारे अपनी कार को थोड़े आगे ले गया जब हम लोग स्कूटी और बाइक उठाने लगे तो राहुल ने मौका देखकर पुरानी बुराई को लेकर रिवर्स करते हुए जान से मारने की नियत से कार चारों लोगों के ऊपर चढ़ा दी।

इससे भूरे गौड़ के दाएं पैर और नररे में चोट आई, बंटू आदिवासी को दाएं हाथ के पंजे में, मनोज के दाएं हाथ और बाएं पैर में घुटना में, मनीष दुबे को दाएं पैर के घटने और कलाई में चोटें आई हैं,चारों घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है,बंटू आदिवासी की रिपोर्ट पर देवरी पुलिस थाने में जनपद पंचायत पति राहुल पिता श्याम सुंदर कटारे निवासी घुघरी के विरुद्ध बीएनएस की धारा 296, 115(2),351 (2) ,109 324 (4)324 (6),3(1)(द), एससी एसटी एक्ट के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top