सागर में मकान बेचने के नाम पर 16 लाख रु की धोखाधड़ी, पुलिस ने तत्परता दिखाई, मामला दर्ज

मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, पुलिस ने तत्परता दिखाई मामला दर्ज

सागर। जमीन मकान के मामलें यानी राजस्व से जुड़े मामलों में मैदानी पुलिस के लिए हेडक्वार्टर भोपाल का परवाना हैं कि थोड़ा बारीकी से जांच करें जरूरी हुआ तो राजस्व विभाग को ही आगे कर कार्यवाई करें अगर प्रकरण में गंभीरता मिलती हैं तो!

ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहाँ मोतीनगर थाना पुलिस ने मकान बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे व्यक्ति पर मुकदमा बनाया हैं

मोतीनगर पुलिस के अनुसार अजय पिता के.एस. ठाकुर निवासी बीड़ी कॉलोनी बाघराज वार्ड ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अभिदीप जड़िया व अन्य द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 16 लाख 70 हजार रुपए ले लिए इस पूरे मामले की जांच एसआई लखन डाबर ने की हैं उन्होंने कुरवा थाना बीना निवासी कैलाश पिता खिलान सिंह लोधी के बयान लिए जिसमें उन्होंने बताया कि अभिदीप जड़िया निवासी मोहन नगर वार्ड द्वारा अजय ठाकुर को विश्वास में लेकर खसरा क्रमांक 145/2,153/1,154/1 में से 750 वर्गफीट एरिया में निर्मित मकान का 35 लाख रुपए में इकरारनामा किया और 11 हजार रुपए लिए गए।

उक्त मकान अभिदीप की बहन के नाम पर होने के बाद भी छलपूर्वक अभिदीप जड़िया द्वारा इकारानामा लेख किया गया। मकान की कीमत 18 लाख 30 हजार रुपए है। अभिदीप ने 16 लाख 70 हजार रुपए अधिक ले लिए। जांच में फरियादी द्वारा इकरारनामा, चुकतानामा, रजिस्ट्री की छायाप्रति पेश की।

पीड़ित बताया कि मुझसे संपर्क करके कहा गया कि उसके नाम से मकान है। जिसे वह बेचना चाहता है। जिस पर विश्वास करके मैंने उससे कहा कि मकान तुम्हारे नाम होना चाहिए, तभी खरीदूंगा। जिस पर उसने मुझे विश्वास दिलाया कि मकान उसी के नाम पर है और वह मकान की रजिस्ट्री करेगा पर मामला उल्टा ही निकला मकान उसके नाम पर ही नही था।

गजेंद्र ठाकुर✍️

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top