फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, गिरफ्तार

फर्जी क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की, गिरफ्तार

जैसीनगर। जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर बदमाशों ने उपद्रव कर दिया अस्पताल में डॉक्टर की कार में तोड़फोड़ कर डाली आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया था। वारदात सामने आते ही पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर मामला पंजीबद्ध कर दिया।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता डॉ सुधीर साहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैसीनगर ने पुलिस में शिकायत की वे बुधवार को ड्यूटी पर थे उसी समय 2 युवक अस्पताल में आए और उन्होंने मुझसे पूछा कि सोभाराम अहिरवार कहां है तो मैंने उनको बताया कि वो अभी ड्यूटी पर नहीं हैं तो दोनों लड़के गालीगलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। विवाद होते देख स्टाफ के लोग आ गए। बीचबचाव किया। इसी दौरान आरोपी परिसर में रखी कार के कांच फोड़ कर भाग गए। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टरों ने बताया कि आरोपी अस्पताल में खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे थे।

जैसीनगर थाना प्रभारी रामदीन सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मनमोहन पिता रणवीर सिंह परिहार उम्र 27 वर्ष निवासी तारीचर खुर्द और गोकल पिता भगोनी पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम मोठी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top