Saturday, December 6, 2025

निष्ठा, त्याग और समर्पण के बिना हिंदी का विकास संभव नहीं- प्रो. त्रिपाठी

Published on

spot_img

निष्ठा, त्याग और समर्पण के बिना हिंदी का विकास संभव नहीं- प्रो. आनंद प्रकाश त्रिपाठी

हिंदी के द्वारा राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण संभव – डॉ छाया चौकसे

हिंदी जीवंत भाषा है, हमें अपने जीवन में हिंदी के प्रचार प्रसार को महत्व देना चाहिए – प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता

सागर। हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आनंद प्रकाश त्रिपाठी तथा सारस्वत वक्त के रूप में डॉ छाया चौकसे की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष नितिन बंटी शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने की।

राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के निर्देशन व अध्यक्षता में विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ प्रतिभा जैन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के प्रारंभ में आमंत्रित अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नितिन शर्मा ने कहा कि हमारे देश में हिंदी ही है जो हमारे संपर्क की सबसे सरल और सहज भाषा है। ऐसे में हमारी जिम्मेदारी हिंदी का ज्यादा से ज्यादा प्रचार- प्रसार करने की है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ आनंद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा हिंदी का विकास गैर हिंदी भाषी भी कर रहे हैं। मोबाइल ने अनेकों हिंदी के लेखक तैयार किए हैं। निष्ठा त्याग और समर्पण के बिना हिंदी का विकास संभव नहीं है। सारस्वत वक्त डॉ छाया चौकसे ने कहा कि राष्ट्रीय चरित्र का निर्माण हिंदी के द्वारा होता है। हिंदी के प्रति जिज्ञासा होना चाहिए। मातृभाषा में पहले बड़े हैं उसका सम्मान करना चाहिए। अध्यक्ष उद्बोधन में संस्था प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने कहा कि हिंदी जीवन जीने की कला सिखाती है। हिंदी जीवंत की भाषा है और हमें अपने जीवन में हिंदी के प्रचार प्रसार को महत्व देना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के सहायक अध्यापक डॉ राणा कुंकर ने किया एवं डॉ प्रतिभा जैन ने आभार ज्ञापित किया। डॉ संदीप सबलोक ने उक्त जानकारी में बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक विद्वतजन व कार्यालय स्टाफ सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

खबर- 9302303212 (वाट्सएप)

Latest articles

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...

आवास योजना में 20 हजार रुपये जमा कर भाड़े पर मकान चढ़ाने वाले 101 पर कार्यवाही, अन्य को सौपे राइट्स

निगमायुक्त ने 20 व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर करने के निर्देश दिए सागर। नगर...

More like this

सागर में पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई

पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति की डंडो से कुटाई सागर। बहेरिया थाना...

ससुराल से बहन को लेने जा रहे कार सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, पाँच की चली गयी जान

छतरपुर। तेज रफ्तार ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।