अवैध शॉपिंग मॉल एवं जर्जर भवन पर कार्यवाही की मांग! शिवसेना ने मकरोनिया नगर पालिका सीएमओ को सोपा ज्ञापन
सागर / मकरोनिया नगर पालिका अंतर्गत संचालित हो रहे अवैध शापिंग मॉल एवं जर्जर भवन पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिवसेना ने नवगत सीएमओ पवन शर्मा को ज्ञापन सौंपा शिवसेना जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कहा कि मकरोनिया नगर पालिका में अवैध शापिंग मॉल संचालित किया जा रहे हैं चूंकि मकरोनिया नगर पालिका में आपने अभी चार्ज लिया है इसलिए आपको ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराने आए हैं कि मकरोनिया चौराहे पर अवैध पार्किंग की वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है आए दिन चक्काजाम जैसी स्थिति उत्पन्न होती है विशाल मेगा मॉल पेट्रोल पंप के बाजू में संचालित हो रहा है और सारे इलेक्ट्रॉनिक यंत्र पेट्रोल पंप से जोड़कर ही लगे हुए हैं जिसके शॉर्ट सर्किट होने से कभी भी कोई भी बहुत बड़ी घटना हो सकती है इसी तरह वैल्यू एंड वैरायटी पैंटालून सहित अन्य शॉपिंग मॉल फुटपाथ की जगह पर कब्जा करके अवैध पार्किंग करते है जिसकी वजह से यातायात प्रभावित होता जिसको लेकर शिवसेना का निरंतर आंदोलन चल रहा है शिवसेना जिला प्रभारी विकास सिंह ने कहा कि नगर पालिका में जर्जर मकान होने की वजह से शाहपुर जैसी घटना होने का डर बना हुआ है रहवासियों द्वारा जर्जर मकान गिरने को लेकर निरंतर शिकायत की जा रही है लेकिन जर्जर मकानों पर कार्यवाही कछुए की गति से की जा रही है अगर शीघ्र ही अवैध शॉपिंग मॉल एवं जर्जर मकानों पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो शिवसेना शॉपिंग मॉलों पर तालाबंदी करने के साथ मकरोनिया नगर पालिका का घेराव करेगी ज्ञापन देने वालों में पप्पू तिवारी मनोज राय पंकज दुबे अमन ठाकुर मयंक रजक शिवम गंधर्व अजय बुंदेला संजय अहिरवार उपस्थित
भवदीय
विकास सिंह
शिवसेना जिला प्रभारी
सागर मध्य प्रदेश
मो :-9753041106