रेलवे स्टेशन सागर मे चैकिंग के दौरान पकडे गये शातिर अपराधी

रेलवे स्टेशन सागर मे चैकिंग के दौरान पकडे गये शातिर अपराधी 

सागर। पुलिस अधीक्षक  रेलवे जबलपुर  शिमाला प्रसाद (भा.पु.से.) के निर्देशन मे,  उप. पुलिस अधीक्षक महो. रेलवे जबलपुर श्रीमान लोकेश माकों के मार्ग दर्शन मे ट्रेनो एवं स्टेशनो मे चोरी करने वाले अपराधियो की धर-पकड एवमं चोरी गये माल की बरामदगी हेतु थाना प्रभारी जीआरपी सागर उप. निरी.एच.एल. चौधरी के मार्गदर्शन मे रेलवे स्टेशन सागर मे चैकिंग अभियान के दौरान आज दिनांक 13/09/24 को तीन अपराधियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसमे थाना हाजा का निगरानी बदमाश भी शामिल है। पकडे गये आरोपियो मे संदीप जाटव पिता स्व. जमुना प्रसाद जाटव उम्र 30 साल एवमं संतोष अहिरवार पिता मनोहर अहिरवार उम्र 32 साल तथा शुभम अहिरवार पिता स्व. बल्लू अहिरवार उम्र 23 साल तीनो निवासी मठिया विठ्ठल नगर थाना कैन्ट जिला सागर म.प्र. के कब्जे से 5 नग चोरी के मोबाइल सहित अन्य मामलो मे कुल कीमती 64,200/-रुपये का मशरूका बरामद किया जाकर आरोपियो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाकर मामलो मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सागर पेश किया गया जहां से आरोपियो का जेल वारण्ट प्राप्त होने परकेन्द्रीय जेल सागर में दाखिल किये गये है। आरोपियो का स्थानीय थाना मे भी विभिन्न मामलो मेअपराध पंजीबद्ध है। इस सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी जीआरपी सागर उनि.एच.एल. चौधरी,सउनि. व्ही.पी.पासी, सउनि. पवन काम्बले, प्र.आर.308 भानू प्रताप, प्र.आर.287 प्रकाश चंद्र कोरी, आर. 192 रोविन्द्र यादव, आर.28 मुकेश यादव, आर.564 राजा यादव, आर. 367 मोहसिन खानं, आर. 74 ईश्वरलाल का विशेष योगदान रहा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय रेल जबलपुर द्वारा अधिकारी कर्मचारियो को पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top