आर्मी ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ लूटपाट, रेप की आशंका 

आर्मी ट्रेनी अफसरों और उनकी महिला मित्रों के साथ लूटपाट, रेप की आशंका 

इंदौर के जामगेट पर्यटन स्थल पर मंगलवार रात एक बड़ी वारदात सामने आई, जिसमें आर्मी के दो ट्रेनी अफसरों और उनकी दो महिला मित्रों के साथ लूटपाट और मारपीट की गई।

यह घटना मंगलवार रात ढाई से तीन बजे के बीच हुई, जब 6 बदमाशों ने चारों लोगों पर हमला किया। बदमाशों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और लूटपाट की। इसके बाद दो लोगों को बंधक बना लिया और बाकी दो को 10 लाख रुपए लाने के लिए भेज दिया। पुलिस ने 6 आरोपियों में से 2 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है।

रेप की आशंका, पुलिस की जांच जारी

घटना के दौरान एक महिला को बदमाशों द्वारा झाड़ियों में ले जाया गया, जिससे आर्मी अधिकारी ने रेप की आशंका जताई। इस बयान के आधार पर पुलिस ने लूट, डकैती, रेप, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि, अभी पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, और आगे उसके बयान के आधार पर धाराएं तय की जाएंगी।

आरोपियों में से एक पर पहले मर्डर का केस

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में से एक पर 2016 में हत्या का आरोप भी है। बाकी 4 फरार आरोपियों की पहचान हो चुकी है और पुलिस की कई टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। सभी आरोपी मानपुर और बडगौंदा के रहने वाले हैं।

घटना का विवरण

DIG निमिष अग्रवाल के अनुसार, महू के दो आर्मी ऑफिसर अपनी महिला मित्रों के साथ जामगेट पर एक कार में बैठे थे, जब 6 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। बदमाशों ने उन्हें पीटा और लूटपाट की। एक अधिकारी और महिला को वहीं बंधक बना लिया गया, जबकि दूसरे अधिकारी और साथी को 10 लाख रुपए लाने के लिए कहा गया।

पीड़ितों ने नेटवर्क में आकर अपने सीनियर्स को सूचित किया, जिसके बाद मदद पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस को आरोपियों की आखिरी लोकेशन बुरानिया गांव में मिली और उनकी तलाश जारी है। चारों पीड़ितों का इलाज महू के आर्मी हॉस्पिटल में हो रहा है।

पिछले 15 दिनों में दूसरी लूट की घटना

जामगेट क्षेत्र में यह 15 दिनों में दूसरी लूट की घटना है। इससे पहले एक गाड़ी पंक्चर कर बदमाशों ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवकों से लूटपाट की थी।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top