नगर निगम द्वारा इतवारी वार्ड में 3 जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्रवाई की गई
सागर। नगर निगम क्षेत्र में ऐसे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त मकानों को गिराने की कार्रवाई एक बार फिर जोर पड़ते नजर आ रही हैं। शनिवार को नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव ,उपायुक्त एवं अतिक्रमण प्रभारी श्री एस एस बघेल की उपस्थिति में इतवारी वार्ड में 3 जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों को गिराने की कार्रवाई की गई जिनमें शरद मिश्रा, ऊषा बाई पत्नी दिनेश सोनी एवं महेंद्र आत्मज मोतीलाल जैन के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो चुके मकानों को गिरा दिया गया। इसके साथ ही इतवारी वार्ड के ही यूनिक कांवेंट स्कूल के जर्जर क्षतिग्रस्त होने पर उसके बिजली कनेक्शन को काट दिया गया और स्कूल संचालक को भवन खाली कराने की हिदायत दी गई । चकराघाट वार्ड में आमिर खान के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर मकान पर उपयंत्री राजकुमार साहू द्वारा सूचना लिखवाई गई है कि यह मकान जर्जर हो चुका है निवास करने लायक नहीं है ।उक्त जर्जर मकान को गिराने की कार्रवाई की जाएगी।
निगम आयुक्त ने निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र में जर्जर एवं क्षतिग्रस्त ऐसे भवन जिनसे जनहानि होने की संभावना है उनको प्राथमिकता से भवन स्वामियों को नोटिस देकर नियम अनुसार गिराने की कार्यवाही की जाए तथा ऐसे भवनों में निवास करने वाले परिवारों को समझाइश दी जाए कि वे जर्जर एवं क्षतिग्रस्त भवनों में निवास न करें ।
नगर निगम अतिक्रमण टीम द्वारा शुक्रवार को शनीचरी वार्ड में रमेश कुमार, चंद्रकुमार, नरेंद्र कुमार, अशोक कुमार आत्मज श्री लक्ष्मीचंद सिंघई के क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो चुके मकान को गिराने की कार्रवाई की गई।
कार्रवाई के दौरान कृष्ण कुमार चौरसिया, राजू रैकवार सहित अतिक्रमण टीम उपस्थित थी ।