होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर के बंडा में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या

सागर के बंडा में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या सागर। बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया चौदा में शनिवार – रविवार की ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर के बंडा में धारदार हथियार से व्यक्ति की हत्या
सागर। बण्डा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया चौदा में शनिवार – रविवार की दरम्यानी रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पिपरिया चौदा निवासी शिवराज लोधी का शव खून से लथपथ अवस्था उनके घर में पाया , मृतक के सिर में गंभीर घाव एवं मुंह पर चोटों के निशान थे, घटना की सूचना पर एसडीओपी शिखा सोनी , थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुखी सहित पुलिस स्टाफ बडी संख्या में ग्राम पिपरिया चौदा पहुंचा। हत्या की खबर के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। बण्डा पुलिस ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफएसएल टीम को दी , एफएसएल टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच हेतु सैपल लिए और मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु शव वाहन से बण्डा भेजा।

एसडीओपी शिखा सोनी के बताया अनुसार घटना प्रथम दृश्या हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। घटना के समय शिवराज लोधी घर में अकेला था उसकी पत्नी मालती भजन संध्या में गांव में गई थी , देर रात वह घर लौटी तो उसने देखा पति मृत अवस्था में पडा था और पूरा कमरा खून से लथपथ था ।

RNVLive

Total Visitors

6188698