सागर में एक्सपायर खाद्य सामग्री का वीडियो वायरल, फूड इंस्पेक्टर ने सैम्पल लिए

सागर। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा सिविल लाइन कालीचरण चौराहे के पास स्थित वैशाली परिसर में स्थित जैन चहल पहल दुकान का निरीक्षण किया गया।
उल्लेखनीय है कि दुकान के संबंध में विगत दिनों मोबाइल पर वीडियो वायरल हुआ था जिसके संबंधित दुकान पर एक्सपायर खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी दी गई थी। खाद्य प्रतिष्ठान के संचालक आकाश जैन हैं।
अधिकारी प्रीति राय ने मौके पर दुकान का निरीक्षण किया गया एवं अधिकांश खाद्य पदार्थों के लेबल की जांच की गई, शंका  के आधार पर पारले, पतंजलि, सनफीस्ट बिस्किट एवं लक्ष्मी ब्रांड रसगुल्ला के नमूने संग्रहित कर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजें गए।
सूत्र बताते हैं खाद्य विभाग व्यापक स्तर पर कार्यवाइयों से बचता आ रहा है विभाग में अमला नही एक महिला अधिकारी के भरोसे चल रहा जिले का खाद्य एवं औषधि विभाग वहीं तबादले पर आए अधिकारी छुट्टियों पर चले जाते हैं जिससे फुड विभाग की कार्यवाई लटकी रहती हैं वहीं पुराने अधिकारी अमरीश दुबे बड़ी चर्चाओं में रहे और आखिर में EOW की कार्यवाई के शिकंजे में फंसे ।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top