बस हड़ताल के समर्थन में निकाली वाहन रैली,पुराना बस स्टैंड शुरू करने की मांग

बस हड़ताल के समर्थन में निकाली वाहन रैली,पुराना बस स्टैंड शुरू करने की मांग

सागर में नए बस स्टैंडों के विरोध और पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग को लेकर बसों की अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। हड़ताल के तीसरे दिन व्यापारी और बस ऑपरेटर्स ने शहर में वाहन रैली निकाली। रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए पुराने बस स्टैंड पहुंची। यहां बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रशासन ने अवैध रूप से नए बस स्टैंड बनाए हैं। आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर बनाए गए नए बस स्टैंड शहर से बाहर हैं। यात्रियों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। दोगुना किराया लग रहा है।

इसके अलावा बसों का संचालन शहर के बाहर से किया जा रहा है। इस कारण बस ऑपरेटर और यात्री परेशान हैं। लेकिन प्रशासन को किसी की चिंता नहीं है। रक्षाबंधन त्योहार भी आ रहा है। लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने अब तक बस ऑपरेटर्स से कोई बात नहीं की है और न ही पुराने बस स्टैंड को शुरू करने की पहल की है। बस ऑपरेटरों ने कहा कि जब तक पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू नहीं होता है तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

नए बस स्टैंडों को लेकर दूसरी बार हुई हड़ताल सागर में प्रशासन ने आरटीओ कार्यालय के पास और भोपाल रोड पर नए बस स्टैंड बनाए हैं। जहां से बसों का संचालन शुरू किया गया है। जिसको लेकर एक माह पहले भी बस हड़ताल हुई थी। लेकिन बाद में मामला सुलझा और बसों का संचालन शुरू हुआ। लेकिन अब फिर 5 अगस्त से बस ऑपरेटर्स हड़ताल पर चले गए हैं। वे पुराने बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू करने की मांग कर रहे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top