Wednesday, December 31, 2025

नदी में लापता हुए दो एसडीईआरएफ जवानों की तलाश जारी, एनडीईआरएफ टीम पहुंची मौके पर

Published on

नदी में लापता हुए दो एसडीईआरएफ जवानों की तलाश जारी, एनडीईआरएफ टीम पहुंची मौके पर

भिंड। जिले के कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी में बुधवार को दो एसडीईआरएफ (स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) जवानों के लापता होने के बाद गुरुवार सुबह 6 बजे से रेस्क्यू अभियान दोबारा शुरू किया गया। ग्वालियर से एनडीईआरएफ (नेशनल डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम भी मौके पर पहुंच गई है, जो जवानों की तलाश में जुटी है।

तेज बहाव में फंसी बोट से हुआ हादसा

बुधवार शाम नदी के तेज बहाव में फंसे एक शख्स को बचाने उतरी एसडीईआरएफ की टीम की नाव अचानक पलट गई, जिससे दो जवान प्रवीण कुशवाहा और हरदास चौहान नदी में बह गए। घटना के बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रात होने के कारण जवानों को ढूंढने में सफलता नहीं मिल सकी।

रेस्क्यू ऑपरेशन की ताजा स्थिति

गुरुवार सुबह जब रेस्क्यू ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया, तो यह देखा गया कि नदी का पानी बुधवार की तुलना में ढाई फीट कम हो गया है और बहाव भी धीमा हो गया है। जवानों को सुरक्षित निकालने के लिए रस्सियों के सहारे जाल बनाया गया है ताकि इस बार नाव पलटे नहीं। तीन बोट में 40 जवानों की टीम नदी के दोनों किनारों के साथ-साथ पांच किलोमीटर के दायरे में तलाशी अभियान चला रही है।

एसडीईआरएफ के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट बृजमोहन ने बताया कि ‘भंवर में फंसी बोट को निकाल लिया गया है और जवानों की खोज जारी है।’

घटना की पृष्ठभूमि

कचोंगरा गांव में कुंवारी नदी के चेकडैम के पास विजय सिंह राजावत (45) की गाय पानी में फंस गई थी। विजय उसे बचाने गया, लेकिन खुद भी पानी में फंस गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। विजय को बचाने उतरे उसके भाई सुनील सहित कुछ ग्रामीण भी नदी में फंस गए थे, जिन्हें बाद में एसडीईआरएफ की टीम ने सुरक्षित बाहर निकाला। इस दौरान रेस्क्यू टीम की नाव पलट गई, जिससे दो जवान लापता हो गए।

प्रशासनिक हस्तक्षेप और सहायता

मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली और लापता जवानों को जल्द से जल्द खोजने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विजय राजावत के परिवार को जल्द आर्थिक मदद देने का आश्वासन भी दिया है। लहार विधायक अम्बरीश शर्मा उर्फ गुड्डू ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है।

ग्रामीणों में शोक और चिंता

इस हादसे के बाद से कचोंगरा गांव के ग्रामीणों में शोक और चिंता का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि लापता जवानों को जल्द से जल्द सुरक्षित निकाला जाएगा। प्रशासन और रेस्क्यू टीम अपनी पूरी कोशिश कर रही है ताकि किसी भी तरह से जवानों को ढूंढा जा सके।

Latest articles

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी...

More like this

MP News: सट्टा किंग के अवैध साम्राज्य को प्रशासन ने पूरी तरह ध्वस्त किया

भोपाल।  प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में माफियाओं के...

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

नववर्ष से पहले मोतीनगर पुलिस की बड़ी कामयाबी,144 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जब्त, आरोपी...