सानौधा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

सानौधा पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

सानौधा पुलिस ने 17 वर्षीय नाबालिग को शादी का झांसा देकर भगाकर दुराचार करने वाले आरोपी इंदर पटैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरण:

दिनांक 02/08/2024 को 32 वर्षीय फरियादी ने सानौधा थाना में अपनी 17 वर्षीय साली के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाया था। इस मामले में पुलिस ने अपराध क्र 264/24 धारा 137(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

नाबालिग और अज्ञात आरोपी की लगातार तलाश की गई, जिसमें पता चला कि दोनों सूरत, गुजरात में हैं। पुलिस की एक टीम को सूरत भेजा गया, जहां 22/08/2024 को नाबालिग को दस्तयाब किया गया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी इंदर पटैल ने उसे बहलाकर भगाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्यवाही:

24/08/2024 को सानौधा पुलिस ने आरोपी इंदर पटैल, पिता हल्केराम पटैल, उम्र 22 वर्ष, निवासी शाहपुर को सूरत से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया। 25/08/2024 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

पुलिस की सराहनीय भूमिका:

इस पूरे मामले में सानौधा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गौरव गुप्ता, सहायक उपनिरीक्षक प्रीति थापा, आरक्षक अरुण डोडवा, नानका कनेश, और शाहिद खान की सराहनीय भूमिका रही, जिन्होंने तत्परता से कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

सानौधा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट होती है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top