होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

Sagar: घरों से नलजल के मीटर चोरी, 8 बॉक्स हुए गायब, E -FIR के बाद भी चोरी

सागर। सागर नगर में शासकीय संपत्ति की चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, कभी न्यू कॉरिडोर पर लाइट, बयार, ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। सागर नगर में शासकीय संपत्ति की चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, कभी न्यू कॉरिडोर पर लाइट, बयार, नटबोल्ट की चोरी तोड़फोड़ और कभी सड़को के जाले गायब, आज कल चोरों ने टाटा जल सप्लाई में लगाए गए मीटर पर हाथ साफ करने का काम जारी रखा हैं अनेक जगह ऐसी शिकायत सामने आ चुकी हैं।

ताजा मामलें में कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के मध्यम परकोटा हिल्स बड़ा जीना इलाके में एक से एक माह के भीतर दो बार जल सप्लाई के मीटर चोरी चले गए।

RNVLive

घर के मालिक ने रंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि- हम सभी लोग परकोटा बड़ा जीना के आस अपने पुश्तैनी मकान में अपने-अपने हिस्सों में रहते हैं। नल-जल योजना के तहत टाटा कंपनी ने हमारे घर में आठ नल कनेक्शन हेतु आठ पानी के मीटर लगाये थे जो घर के  बाहर के खुले कंपाउड में लगे थे। जिनमें से पाँच मीटर 27-7-24 की रात को चोरी हो गये थे। जिसकी मैने E-FIR कर दी थी। पुत्रः 3 मीटर 03-8-24 की रात को चोरी हो गये हैं।

बता दें नगर में अनेक मामलें ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमे शासकीय संपत्ति को भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है चोर सामान ले उड़ते है और जो नही ले जा पाते वो छतिग्रह कर देते हैं इनपर कानूनी नकेल कसनी आवश्यक हो गयी हैं।

RNVLive

चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर

Total Visitors

6189975