सागर। सागर नगर में शासकीय संपत्ति की चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा, कभी न्यू कॉरिडोर पर लाइट, बयार, नटबोल्ट की चोरी तोड़फोड़ और कभी सड़को के जाले गायब, आज कल चोरों ने टाटा जल सप्लाई में लगाए गए मीटर पर हाथ साफ करने का काम जारी रखा हैं अनेक जगह ऐसी शिकायत सामने आ चुकी हैं।
ताजा मामलें में कोतवाली थाना अंतर्गत शहर के मध्यम परकोटा हिल्स बड़ा जीना इलाके में एक से एक माह के भीतर दो बार जल सप्लाई के मीटर चोरी चले गए।
घर के मालिक ने रंजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि- हम सभी लोग परकोटा बड़ा जीना के आस अपने पुश्तैनी मकान में अपने-अपने हिस्सों में रहते हैं। नल-जल योजना के तहत टाटा कंपनी ने हमारे घर में आठ नल कनेक्शन हेतु आठ पानी के मीटर लगाये थे जो घर के बाहर के खुले कंपाउड में लगे थे। जिनमें से पाँच मीटर 27-7-24 की रात को चोरी हो गये थे। जिसकी मैने E-FIR कर दी थी। पुत्रः 3 मीटर 03-8-24 की रात को चोरी हो गये हैं।
बता दें नगर में अनेक मामलें ऐसे सामने आ रहे हैं जिनमे शासकीय संपत्ति को भारी नुकसान पहुचाया जा रहा है चोर सामान ले उड़ते है और जो नही ले जा पाते वो छतिग्रह कर देते हैं इनपर कानूनी नकेल कसनी आवश्यक हो गयी हैं।
चैनल एडिटर गजेंद्र ठाकुर