Friday, December 5, 2025

सागर नगर निगम का साधारण सम्मेलन चढ़ा हंगामे की भेंट, महिला पार्षद और अध्यक्ष में नोकझोंक

Published on

spot_img

सागर। आज नगर निगम का साधारण सम्मेलन आहूत था सम्मेलन में नगर विधायक शैलेंद्र जैन और सांसद डॉ. लता वानखेड़े भी शामिल।

सम्मेलन की कार्रवाई को आगे बढ़ाया गया। इसी बीच निगम अध्यक्ष ने कार्रवाई के दौरान मातृ शक्ति शब्द बोला तो महिला पार्षद ने कहा आपके मुंह से मातृ शक्ति शब्द बोलना उचित नहीं लगता है। इसके बाद फिर बहस शुरू हुई। दोनों तरफ से नोकझोंक की स्थिति बनी।

पार्षद ने कहा कि गुंडाराज मचा रखा है। महिलाओं को बोलने नहीं दिया जा रहा है। मातृ शक्ति को मजबूत नहीं होने दिया जा रहा है। विधायक शैलेंद्र जैन ने स्थितियों को देखते हुए पार्षद और निगम अध्यक्ष को शांत को शांत कराते दिखें। इस दौरान पार्षद रेखा यादव ने कहा कि ये मुझसे सॉरी बोलेंगे, मैं इन्हें छोड़ने वाली नहीं हूं।

जिस पर अध्यक्ष ने कहा कि मैं किस बात पर शॉरी बोलूंगा। हालांकि दूसरे पार्षद और विधायक के दखल के बाद मामला शांत हुआ। कार्रवाई आगे बढ़ाने की बात कही गई।

साहूकार लाइसेंस के मुद्दे को लेकर चल रही चर्चा के दौरान निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने भाजपा महिला पार्षद रेखा नरेश यादव को बैठने का बोल दिया। कहा- आप दो साल बाद बोल रही हैं। यह बात सुन महिला पार्षद भड़क गईं, जिसके बाद पार्षद और निगम अध्यक्ष के बीच जमकर नोकझोंक और गहमागहमी हुई मामला जैसे-तैसे शांत हुआ।

कांग्रेस पार्षदों ने किया सम्मेलन का बहिष्कार

नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। कहा- पहले आप लोग आपस के मुद्दे सुलझा लो। फिर बात करेंगे। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने सम्मेलन के बहिष्कार की घोषणा कर दी, और सभाकक्ष से बाहर चले गए। कांग्रेस पार्षदों के बाहर जाने के बाद सम्मेलन की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई। जिसमें पार्षदों ने अपने वार्डों की समस्याएं रखीं।

इन मुद्दों पर बनी सहमति

राजघाट चौराहे का नाम लवकुश चौराहा रखने और वहां पर भगवान लवकुश की प्रतिमा लगाने पर भी सहमति बनी, क्रमोन्नति वेतनमान देने, चंद्रशेखर वार्ड में चंद्रशेखर आजाद की मूर्ति लगाने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होती रही।

Latest articles

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित

गुणवत्ता-विहीन सामग्री खरीद पर संभाग कमिश्नर ने डिप्टी कलेक्टर को किया निलंबित सागर। संभाग आयुक्त ...

More like this

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त ने दुकानों में तालाबंदी कराई

नगर निगम की बकाया वसूली को लेकर निगमायुक्त हुए सख्त, गुरु गोविंद सिंह एवं...

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर दी चॉकलेट

कलेक्टर बने शिक्षक, स्कूल पहुंचकर ली हाजिरी, पूछे सवाल, बच्चों के सही उत्तर पर...

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर

श्री गुलाब बाबा चरणपादुका पालकी यात्रा निकली, जयकारों से गुंजायमान हुआ नगर सागर। श्री गुलाब...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।