सागर। अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है और यह नियुक्ति दिवंगत के परिवार के लिए हमारी श्रद्धांजलि होगी। यह विचार कलेक्टर संदीप जी. आर. ने विगत दिनों आयोजित जनसुनवाई में व्यक्त किए थे। उन्होंने कहा था कि अविलंब अनुकंपा नियुक्ति देकर हम दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
इस श्रद्धांजलि रूपी योजना की शुरूआत आज कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सागर जिले के प्रियांश परिहार को प्रथम अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान कर के की। प्रियांश परिहार बताते हैं कि उनके पिता स्व. श्री नरेंद्र परिहार दमोह में पदस्थ थे, कुछ महीनों पहले उनकी मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर के आदेश पर प्रशासन के द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई की गई और आज कलेक्टर द्वारा अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। अनुकंपा नियुक्ति पत्र पाकर प्रियांश और उसका पूरा परिवार बहुत खुश है। इसके लिए उन्होंने प्रशासन और कलेक्टर को धन्यवाद दिया है।