नवागत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पदभार ग्रहण किया, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश, पत्रकारों से की चर्चा

नवागत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने पदभार ग्रहण किया, जिला अस्पताल का निरीक्षण कर दिए निर्देश, पत्रकारों से की चर्चा

– 9302303212

सागर। नवागत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने सागर पहुंचकर तत्कालीन कलेक्टर दीपक आर्य से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात् कलेक्टर संदीप जी. आर. ने कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ सभी अधिकारियों से चर्चा की।

गौरतलब हैं कि गत दिवस शाहपुर की घटना में घायल हुए 2 बच्चों की जानकारी लेने नवागत कलेक्टर संदीप जी.आर. जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने वहां इलाजरत दोनों बच्चों एवं उनके परिजनों से मुलाकात की तथा उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य डॉक्टर ज्योति चौहान, सीएमएचओ डॉक्टर ममता तिमोरी , सिविल सर्जन डॉक्टर आर.एस. जयंत तथा अन्य संबंधित डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ को निर्देश दिए कि इन बच्चों सहित यहां इलाज ले रहे सभी मरीजों को बेहतर से बेहतर इलाज मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला अस्पताल में इलाज ले रहे और यहां इलाज के लिए आ रहे सभी पात्र व्यक्तियों के शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।

गुटखा मुक्त बनाएं परिसर

उन्होंने कहा कि इस सप्ताह एक विशेष अभियान चलाते हुए अस्पताल के संपूर्ण परिसर को गुटका मुक्त बनाएं। इस संबंध में सभी चैनल गेट पर सिक्योरिटी गार्ड की व्यवस्था रहे तथा सभी जगह संबंधित स्थानों पर डस्टबिन रखें जिससे कि परिसर में आ रहे व्यक्ति की जांच के के उपरांत गुटका या अन्य संबंधित पदार्थ डस्टबिन में फेंका जा सके।
उन्होंने जिला अस्पताल के महिला वार्ड का निरीक्षण करते हुए वार्ड के पीछे बरामदे में रखे पुराने सामान, कबाड़ आदि को हटाने, सफाई करने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें संपूर्ण परिसर को स्वच्छ रखना है। उन्होंने मरीजों के पलंग के चादर दैनिक रूप से धुलवाने और बदलवाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि अनावश्यक रूप से एक मरीज के साथ एक से ज़्यादा अटेंडर न आएं, जिससे अस्पताल पर अनावश्यक भार भी नहीं पड़ेगा और परिसर व्यवस्थित, स्वच्छ भी रहेगा।

वार्डों में डिस्प्ले करें संपर्क नंबर

कलेक्टर संदीप जी.आर. ने निर्देश दिए कि वार्डों में मरीज और उनके परिजनों की सुविधा के लिए संपर्क नंबर डिस्प्ले करें। जिससे कि आवश्यकता होने पर दिए गए नंबर पर संपर्क करते हुए परिजन / मरीज बात कर जानकारी और मदद ले सकें।
निरीक्षण के दौरान एडीएम रूपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग भी मौजूद रहे।

इलेक्ट्रॉनिक/प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से, बताईं क्या रहेंगी प्राथमिकताएं

नवागत कलेक्टर संदीप जी.आर. ने इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों से मुलाकात की। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में चर्चा की।
उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु, अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए यह आवश्यक है कि सभी लोग जागरुक रहें साथ ही तत्पर होकर सूचना दें, और निर्णय लें। कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए हम सभी को जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन , प्रशासन के द्वारा कार्यवाही निश्चित रूप से की ही जा रही है साथ ही मीडिया के माध्यम से भी मैं यह अपील करना चाहता हूं कि शहर, गांव में किसी भी जर्जर या जीर्ण-शीर्ण हो रहे
भवन आदि की सूचना दें।

उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत किए जा रहे पौधारोपण कार्य में ‘फ्रूट फॉरेस्ट’ कॉन्सेप्ट के साथ एक ही स्थान पर कई फलदार पौधे लगाने की कार्य योजना रहेगी जिससे भविष्य में ये विकसित पौधे हरियाली, स्वच्छ वायु , स्वच्छ वातावरण के साथ-साथ फूड सेफ्टी में भी सहयोगी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि जिले में ट्रैफिक व्यवस्था, स्वास्थ्य और स्वच्छता के साथ-साथ शिक्षा , जल जीवन मिशन, सीएम राईज़ स्कूल के निर्माण तथा संचालन को भी प्राथमिकता से देखा जाएगा। इसी प्रकार राजस्व महा अभियान के अंतर्गत नामांतरण, बटवारा , सीमांकन आदि से संबंधित सभी प्रकरणों को समय सीमा के अंदर निराकृत किया जाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था में पैदल चलने वाले लोगों का विशेष ध्यान रखते हुए फुटपाथ पर पार्किंग/ दुकान न हों, यह सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी के अंतर्गत चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स का सुचारु क्रियान्वयन और जिले वासियों को बेहतर सुविधा मिले , इसका ध्यान रखते हुए सभी योजनाएं क्रियान्वित की जाएंगी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top