MP: सागर में पुलिस ने नकली खाद, ऑयल बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड कार्यवाई की

सागर। मोतीनगर पुलिस ने बड़ा करीला क्षेत्र में एक फैक्ट्री पर बन रही नकली यूरिया, ग्रीस और आयल को पकड़ा है। मौके से पुलिस को ब्रांडेड कंपनी की नकली यूरिया, आयल सहित अन्य सामग्री मिली है। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक पर कार्रवाई की है।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बड़ा करीला क्षेत्र स्थित एक गोदाम पर राष्ट्रीय कंपनी के नाम पर नकली सामग्री का निर्माण कर उसका विक्रय किया जा रहा है। शुक्रवार शाम को पुलिस ने मौके पर दबिश दी, जहां पुलिस को भारी मात्रा में नकली यूरिया, नकली आयल, ग्रीस की मैन्युफैक्चरिंग हो रही थी। मौके पर सामग्री बनाने का कच्चा माल और पैकिंग के लिए खाली बाल्टियां, बोरियां भी मिली जिसें ब्रांडेड कंपनियों के नाम लिखे हुए थे। पुलिस ने बताया कि उक्त फैक्ट्री का संचालन कृष्णा रावत नाम का शख्स करता है, जिससे पूछताछ की जा रही है। मौके से पैकिंग का सामान, 15 से 20 बाल्टी माल, खाली बाल्टियां, यूरिया की बोरिया, बड़ी संख्या में माल बनाने का कच्चा सामान बरामद किया गया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top