सागर। कोलकाता में एक युवा महिला डॉक्टर की जघन्य हत्या और रेप के विरोध में सागर की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा शहीद कालीचरण चौराहे पर कैंडल मार्च और शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य रूप से आईएमए सदस्य,एमटीए सदस्य ,यूनाइटेड मेडिकल फोरम के सदस्य ,बीएमसी के पीजी रेसिडेंट,इंटर्न,एमबीबीएस छात्र आदि सम्मिलित हुए।
शाम साढ़े छह बजे डा आरडी ननहोरिया , डा नीना गिडयन, डा सिरोठिया , ज्वाइंट डायरेक्टर डा ज्योति चौहान , डा जितेंद्र सर्राफ के नेतृत्व में सैकड़ों डॉक्टर हाथ में तख्ती लिए दिवंगत के लिए न्याय की मांग कर रहे थे। आईएमए अध्यक्ष डा सर्वेश जैन ,सचिव डा राजेश पटेल , रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन अध्यक्ष डा उमेश पटेल एवं जूडा अध्यक्ष डा आयुष कपूर ने सभा को संबोधित किया।
जिसमें बताया गया की भारत में अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था इस लायक नहीं है की रात्रिकालीन सेवाएं दी जा सकें । चिकित्सा कर्मियों पर हमला बहुत ही निंदनीय कृत्य है ।और ज्यादा अफसोस की बात यह है की पश्चिम बंगाल की सरकार पूरी कोशिश कर रही है की आरोपी के साथ रियायत बरती जाए ,जबकि सीसीटीवी फुटेज इत्यादि पक्के प्रमाण हैं ।
युवा डॉक्टर अपने पीजी कोर्स के द्वितीय वर्ष में थी ,और अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर थी ,
यदि इसी प्रकार की घटनाओं को रोका नहीं गया तो अस्पताल रात्रिकालीन सेवाएं देना बंद कर देंगे ।
स्त्री प्रसूति रोग संघ की अध्यक्ष डा जागृति किरण नागर के नेतृत्व में महिला डॉक्टर्स ने घटनाओं पर तीव्र असंतोष जताया और अस्पताल में महिला डॉक्टर्स के लिए सेपरेट ड्यूटी रूम,वॉशरूम एवं सुरक्षा के सारे इंतजाम मौजूद रहने पर जोर दिया, दो मिनिट की शोकसभा के साथ आयोजन समाप्त हुआ।