MP: रीवा पुलिस ने सागर में दी दविश, नशे के करोबारी पिता-पुत्र रीवा जेल में बंद

सागर। बीते दिनों रीवा पुलिस ने सागर शहर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में आनंद मेडिकल स्टोर चलाने वाले पिता-पुत्र, अरविंद जैन और सिटीजन उर्फ सिद्धू को हिरासत में लिया है। 4 दिन की पुलिस रिमांड के बाद ये पित-पुत्र रीवा जेल में बंद हैं। सागर पुलिस ने भी अनेक बार प्रयास किये और सफल भी होते दिखी पुलिस पर सूत्र बताते हैं कि नेतानगरी उन्हें बचा ले जाती थी और पुलिस दवाब में आकर कार्यवाइयों से बचती रही।

बहरहाल रीवा पुलिस की इस कार्रवाई से सागर पुलिस सकते तो होगी, खबर है कि ये पिता-पुत्र वही हैं जो शहर में अनेक खतरनाक कटरबाजों को नाइट्रोविट टेन की गोलियां बेचने के संदेही रहे हैं। बाप-बेटे बंद हैं तो इन नशेलचियों को टेन समेत अन्य फार्मूला की दवाएं मिलने का सोर्स लगभग खत्म माना जा रहा है। रीवा पुलिस के अनुसार सागर शहर निवासी अरविंद और सिटीजन बीते कई महीनों से रीवा के तस्कर बुच्ची साहू व अन्य को रोजाना 5 -6 लाख रु. के नशीले सिरप बेच रहे थे। रीवा पुलिस के टीआई श्रृंगेश राजपूत के अनुसार इन पिता-पुत्र के खाते से 6.50 का लेन-देन मिला है। जबकि 600 पेटी सीरप सागर स्थित गोडाउन से जब्त हुआ है। जिसकी मार्केट वैल्यु 1.20 करोड़ रु. आंकी जा रही है।
नारकोटिक्स एक्ट की पेचीदगियों से बचती है पुलिस

 

Add. रीवा से आकर वहां की पुलिस ने इन पिता-पुत्र के काले कारोबार का पर्दाफाश कर दिया। दूसरी ओर सागर की पुलिस है जो अब तक इस कारोबार की रीढ़ पर वार नहीं कर पाई। कारण ये है कि यहां की पुलिस नारकोटिक्स (NDPS) एक्ट के तहत कार्रवाई करने से बचती है।नशीली गोलियों सिरप के काले व्यपार को रोकने में पुलिस के अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अधीन ड्रग इंस्पेक्टर (डीआई) और जिला औषधि विक्रेता संघ की महती भूमिका होती है। रीवा के औषधि विक्रेता संघ ने इस मामले में एक बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने अपने जिले में इस तरह के सीरप व गोलियों की बिक्री को प्रतिबंधित कर रखा है। सागर में भी ऐसा ही कुछ किया जा सकता है लेकिन सागर में न CMHO को फुर्सत दिखाई दे रही है न किसी ड्रग इंस्पेक्टर को वहीं ड्रग इंस्पेक्टर प्रीत कमल के हाल ये हैं कि दूसरे जिलों के प्रभार की आड़ में दवा दुकानों पर मुँह दिखाई दौरा करते नजर आते हैं यह आसन एवं सुविधाजनक अधिक मालूम होता हैं।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top