होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

MP News: दिनेश कौशल पुलिस अधीक्षक पीटीएस सागर को 15 अगस्त को मिलेगा राष्ट्रपति पदक

सागर। राष्ट्रपति पदक से लोगों की सुरक्षा और देश की सेवा के लिए सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर। राष्ट्रपति पदक से लोगों की सुरक्षा और देश की सेवा के लिए सराहनीय काम करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को हर साल सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में मध्यप्रदेश पुलिस के कर्मियों को भी मेडल दिए जाएंगे। इसमें तीन को वीरता पदक, 4 को विशिष्ट सेवा और 19 अधिकारी और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा पदक प्रदान करने की घोषणा की गई है। इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएंगे।दरअसल, मध्य प्रदेश के 26 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यह पदक दिए जाएंगे। जानिए उन पुलिस कर्मियों के नाम जिनको इंडिपेंडेंस डे यानी 15 अगस्त 2024 के दिन केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से अवार्ड दिए जाएंगे।

Add.

सागर में नगर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे दिनेश कौशल को महामहिम राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया जाएगा।
दिनेश कौशल को इसके पूर्व में डकैतों के साथ साहसिक मुठभेड़ एनकाउण्टर में राष्ट्रपति का वीरता का पुलिस मेडल भी मिल चुका है , केंद्र सरकार का केंद्रीय गृह विभाग के द्वारा उत्कृष्ट सेवा मेडल ,इसके साथ साथ ख़ूँख़ार आतंकवादियों को पकड़ने पर मुख्यमंत्री पिस्टल रिवार्ड , अति विशिष्ट श्रेणी में मध्यप्रदेश का रुस्तम पिस्टल अवार्ड , इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरिफ़्तार करने पर राइफ़ल शस्त्र अवार्ड ,आदि आदि कई अन्य रिवॉर्ड भी पहले मिल चुके है।
वह पहले ऐसे पुलिस अधिकारी है जिन्हें इतने अधिक रिवॉर्ड मिले है और वह मध्यप्रदेश में बडे बड़े ज़िले में पदस्थ रह कर लगातार अच्छा कार्य कर रहे ,जिनकी लगातार वरिष्ठ अधिकारी वा आम जनता तारीफ़ करती रहती है , राष्ट्रपति मेडल मिलने पर सभी ने उनके काम की तारीफ़ की है और उनको बधाइयाँ दी है। वर्तमान में दिनेश कौशल सागर में पुलिस अधीक्षक पीटीएस एवं JNPA में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर पदस्थ है ।

RNVLive

चैनल हेड गजेंन्द्र ठाकुर

Total Visitors

6192061