MP: नारकोटिक्स कंट्रोल टीम ने सागर से 170 किलो अवैध गांजा पकड़ा

नारकोटिक्स कंट्रोल टीम ने सागर से 170 किलो अवैध गांजा पकड़ा

सागर। एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो)
इंदौर जोनल टीम ने सागर के नेशनल हाईवे पर तीतरपानी के पास ट्रक से 51 लाख रुपए कीमत का लगभग 170 किलोग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को हिरासत में किया हैं।

एनसीबी इंदौर को बड़ी मात्रा में गांजे की तस्करी की मुखबिर तंत्र से सूचना मिली थी खबर मिलते ही टीम सागर के तितरपानी टोल प्लाजा लखनादौन-ललितपुर रोड पहुंची जहां कार्रवाई करते हुए गुरुवार की रात टीम ने ट्रक को पकड़ा जिसके पिछले हिस्से में रखी मछली के चारे की बोरियों के नीचे गांजा छिपाकर रखा गया था।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मादक पदार्थों कि तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे व्यापक स्तर पर अभियानों के तहत गांजा की तस्करी के संबंध में विशिष्ट खुफिया सूचना के आधार पर नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की टीम ने तस्करों की गतिविधियों पर गहन निगरानी रखी गई थी। इसी के तहत गांजा जब्ती की कार्रवाई की है। गांजे की खेप महाराष्ट्र के देवगांव से यूपी के अयोध्या ले जाई जा रही थी।इस वर्ष एनसीबी इंदौर इकाई की मादक पदार्थों पर यह 11वीं जब्ती है। वर्ष 2024 के दौरान एनसीबी टीम इंदौर ने लगभग 9.5 करोड़ रुपए मूल्य की 3000 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थों की जब्ती की है, हिरासत में लिए गए आरोपी से पूछताछ जारी हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top