विधायक लारिया एसपी से मिले ट्रैफिक,अवैध शराब बिक्री एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही के संबंध में चर्चा की
सागर। शनिवार को नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया में नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल से सौजन्य भेंटकर मकरोनिया और सदर के ट्रैफिक सुधार एवं क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री,जुआ सट्टा और बढ़ती चोरी के संबंध में कार्यवाही कराने चर्चा की।
इस दौरान विधायक लारिया ने बताया कि मकरोनिया में नरसिंहपुर,छतरपुर, झांसी और जबलपुर मार्ग का अत्याधिक ट्रैफिक दबाव होने से यहां अक्सर जाम की स्थिति निर्मित होती है आसपास के क्षेत्रीय नागरिकों का मकरोनिया से बहुतायत आवागमन होता है। इसलिए मकरोनिया और सदर के बाधित यातायात की सुगमता के सक्षम प्रयास किए जाने चाहिए।
विधायक लारिया बताया कि विधानसभा क्षेत्र में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक्री के कारण कई परिवारों के बर्बाद होने और कई घर बर्बादी की कगार पर पहुंच गये है।
विधायक लारिया ने अवगत कराया कराया कि विगत दिनों पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा को रोकने के लिये अभियान चलाकर कार्यवाही की गई थी। इस अभियान से अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा पर बहुत हद तक नियंत्रण पर लिया गया था, जो प्रशंसनीय है । परंतु कई दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा पुनः अवैध शराब बिक्री और जुआ सट्टा की काफी शिकायत प्राप्त हो रही है, जो चिंता का विषय है।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक सहवाल से क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए सतत् प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया। विधायक लारिया ने मकरोनिया क्षेत्र में बढ़ती चोरी पर लगाम लगाने के संबंध में भी चर्चा की।
पुलिस अधीक्षक सहवाल ने मकरोनिया और सदर क्षेत्र के ट्रैफिक सुधार,नरयावली क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री,जुआ सट्टा और बढ़ती चोरी पर नियंत्रण किये जाने के संबंध में विधायक लारिया को आश्वस्त किया।