थाना सुरखी पुलिस द्वारा महज 02 घंटे के भीतर नाबालिग बच्ची पर बुरी नियत से छेडछाड कर अपहरण करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
सागर। दिनांक 13.08.2024 दरम्यानी रात करीब 11:30 बजे ग्राम दुधोनिया से सुरखी थाना के डायल 100 (FRV) पर नाबालिग लडकी के साथ छेडछाड कर अपहरण संबंधी सूचना मिलती हैं। पुलिस ने बताया कि डायल 100 मे तैनात पुलिस कर्मचारी के द्वारा थाना प्रभारी सुरखी को अवगत कराने पर थाना प्रभारी सुरखी ने नाबालिग बच्ची के साथ छेडछाड कर अपहरण करने संबंधी गंभीर अपराध होने की सूचना पर तत्परता पूर्वक पुलिस टीम को लेकर ग्राम दुधोनिया पहुँच कर पीडिता की रिपोर्ट पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करते हुये आरोपी संजू गौड पिता कृपाल गौड निवासी ग्राम दुधौनिया की तत्परतापूर्वक तलाश पतास्सी करने पर महज 02 घंटे मे गिरफ्तार किया गया है। थाना सुरखी पुलिस टीम मे थाना प्रभारी सुरखी उपनिरी. शशिकांत गुर्जर, चौकी प्रभारी ढाना उपनिरी. प्रतिमा मिश्रा, आर. कमलेश, आर. नीरज, आर, बृजेन्द्र, मआर. प्रतीक्षा एवं डायल पायलट का सराहनीय एवं महत्तवपूर्ण योगदान रहा।