अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी, नियुक्ति के रूप में दें सकेंगे श्रद्धांजलि – सागर कलेक्टर

अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी नियुक्ति के रूप में दें सकेंगे श्रद्धांजलि कलेक्टर संदीप जी. आर.

 

सागर। अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है और यह नियुक्ति दिवंगत के परिवार के लिए हमारी श्रद्धांजलि होगी। उक्त विचार कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने व्यक्त किए।
उन्होंने समस्त विभागों के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने विभागों के खाली पदों की सूची तीन दिवस में अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें एवं उनके विभागों में लंबित अनुकंपा नियुक्तियों के प्रकरणों की सूची भी अपर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें जिससे कि संबंधित दिवंगत के परिवार को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जा सके। उन्होंने निर्देशित किया है कि अनुकंपा नियुक्ति देना हमारी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी के तहत हम नियुक्ति प्रदान करके दिवंगत आत्मा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने कहा कि जिले में अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण शून्य होना चाहिए। कहीं भी कोई प्रकरण लंबित न रहे इसकी जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी।

जनसुनवाई में सुनी गईं आम लोगों की समस्याएं
90 आवेदनों पर हुई कार्यवाही

 

कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संदीप जी.आर., अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय डेहरिया ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए। राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 90 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।

ख़बर गजेंन्द्र ठाकुर

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top