मार्केट की रिपेयरिंग हेतु एस्टीमेट बनाने के निर्देश हुए
सागर। नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने शनिवार को पार्षदों , उपायुक्त एस एस बघेल एवं इंजीनियरों के साथ कटरा वार्ड स्थित नगर निगम मार्केट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निगम मार्केट की छत का प्लास्टर गिर रहा है तथा लोहा भी खराब हो गया है। निरीक्षण के दौरान निगमाध्यक्ष ने उपायुक्त एवं इंजीनियरों को निर्देश दिए कि निगम मार्केट की रिपेयरिंग के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए । उन्होंने कहा कि निगम मार्केट शहर का सबसे बड़ा व्यस्ततम मार्केट है और यहां पर लोगों का प्रतिदिन आना -जाना लगा रहता है इसलिए मार्केट की रिपेयरिंग किया जाना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शासन के लोक निर्माण विभाग से स्टेबिलिटी टेस्ट कराने के लिए कार्यवाही करें।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम परिषद की बैठक में नगर निगम मार्केट के क्षतिग्रस्त होने की स्थिति पर चर्चा की गई थी जिस पर निगमाध्यक्ष ने पार्षदों एवं नगर निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पार्षद धमेंद्र खटीक,याकृति जडिया, कैलाश हसानी, राकेश राय,उपायुक्त एस एस बघेल,सहायक यंत्री संजय तिवारी, इंजीनियर दिनकर शर्मा सहित बड़ी संख्या में मार्केट के व्यापारी उपस्थित थे।