सागर में लोगो ने विधायक पर सड़क पानी की समस्या को लेकर आरोप लगाए

सागर में वार्ड वासियों ने सड़क और पानी की समस्या को लेकर पार्षद और स्थानीय विधायक पर लगाए गंभीर आरोप

सागर। जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड नंबर 16 संत रविदासवार्ड में सड़क और नाली ना होने से वार्ड वासी परेशान, उन्होंने बताया कि बारिश के मौसम में यहां पर निकलने मैं बहुत सारी परेशानी होती हैं, और करीब यहां पर 50 से 60 परिवार के वार्ड वासी निवास करते हैं, जबकि इस संबंध में वार्ड के पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष से लेकर स्थानीय विधायक प्रदीप लारिया से भी मांग की, लेकिन आज तक कोई सड़क तो क्या नाली तक का निर्माण नहीं किया गया, जबकि वार्ड वासियों ने बताया कि यहां पर पानी की भी समस्या अधिक है।

जिससे हम लोग काफी परेशान हो रहे, खास बात यह है कि केंद्र सरकार हो या मध्यप्रदेश सरकार दोनों ही तरह से भारतीय जनता पार्टी का गढ़ बना हुआ है और सागर जिले की नरयावली विधानसभा से भी भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप लारिया और मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार भी भाजपा के करीब माने जाते हैं जबकि वार्ड का पार्षद कांग्रेस का है जिसका विकास कोसो दूर दिखाई देता है, बड़ा सवाल उठता है कि केंद्र सरकार हो या मध्य प्रदेश सरकार हो या फिर स्थानीय विधायक आखिर इस तरह का सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है इन वार्ड वासियों से, जबकि सड़क एवं पानी की समस्या को लेकर सरकार एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर वार्ड वासियों ने गंभीर आरोप लगाए।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top