खुरई विधानसभा में पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में कार का पीछा करते हुए शराब और हथियार जब्त किए
बांदरी थाना पुलिस ने खुरई विधानसभा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 44 पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए फिल्मी अंदाज में कार का पीछा कर 9 पेटी अवैध शराब, एक पिस्टल, और दो जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। इस घटना में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागर की तरफ से एक कार में अवैध शराब लाई जा रही है।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई और बांदरी-मालथौन बाईपास पर कार का इंतजार करने लगी। थोड़ी देर में एक संदिग्ध कार (क्रमांक एमपी 15 सीबी 82470) दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ड्राइवर ने कार की रफ्तार और बढ़ा दी।
तेज रफ्तार कार ने झीकनी की तरफ मुड़कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने उसका पीछा किया। चंद्रापुर रोड पर पहुंचने के बाद कार एक पुलिया से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके बाद उसमें सवार दो लोग खेतों की ओर भागने लगे।
डायल 100 की मदद से अंधेरे में एक आरोपी की पहचान प्रदीप यादव, निवासी ग्राम सेमरागुरू शंकरपुरा के रूप में की गई, जबकि दूसरा व्यक्ति अभी तक अज्ञात है। दोनों आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।
पुलिस द्वारा की गई तलाशी में कार से 9 पेटी अवैध शराब, एक पिस्टल मय कवर और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। बांदरी थाना प्रभारी भागचंद उईके ने बताया कि प्रदीप यादव और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता का संकेत मिलता है।