गोपाल गंज पुलिस ने खोए हुए बच्चों को परिवार से मिलाया
सागर। थाना गोपालगंज पुलिस ने दो खोए हुए बच्चों को उनके परिवार से सफलतापूर्वक मिलाया है। बच्चों की उम्र 5 और 3 साल थी, जो संदिग्ध अवस्था में पुरानी डफरिन के पास चीता मोबाइल को मिले थे चीता मोबाइल के द्वारा बच्चों को थाने लाकर थाना प्रभारी को अवगत करवाया जिस पर थाना प्रभारी गोपालगंज रविंद्र सिंह सिकरवार ने कंट्रोल रूम एवं बाल अपराध शाखा में ज्योति तिवारी को सूचित किया साथ ही
पुलिस ने बच्चों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उनकी फोटो सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर साझा की। दोनो बच्चों को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर थाना क्षेत्र के संभावित इलाकों में घुमाया गया ताकि कोई उन्हें पहचान सके।
जांच के दौरान, पता चला कि 5 साल का बालक नवीन जैन का बेटा भारत जैन और 3 साल की बालिका सीमा नवीन जैन के भाई की बेटी है। परिजनों को सूचित किया गया और उन्हें थाने बुलाया गया, जहां बच्चों को सुरक्षित रूप से उनके पिता और चाचा के हवाले कर दिया गया।
पुलिस ने परिजनों को बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी।
बच्चों के माता-पिता को खोजने में महत्वपूर्ण भूमिका
निरीक्षक थाना प्रभारी रविंद्र सिंह सिकरवार
सहायक उप निरीक्षक बलराम उपाध्याय
प्रधान आरक्षक अंसार खान
महिला एवं बाल इकाई शाखा प्रधान आरक्षक ज्योति मिश्रा
सूचना संकलन आरक्षक प्रदीप गोस्वामी
चीता मोबाइल के आरक्षण 1203 रणवीर सिंह
आरक्षक पंकज यादव
आरक्षक दशरथ का
सराहनीय योगदान रहा