Sunday, January 25, 2026

नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ED की एंट्री

Published on

नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में ED की एंट्री

इंदौर नगर निगम के 125 करोड़ रुपए के फर्जी बिल घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी जांच शुरू कर दी है। ED ने सोमवार सुबह घोटाले के मास्टरमाइंड अभय राठौर और संयुक्त संचालक (ऑडिट) अनिल कुमार गर्ग सहित 12 जगह छापे मारे।

छापेमारी की शुरुआत

छापेमारी की कार्रवाई अनिल कुमार गर्ग के निवास स्थान 184-ए महालक्ष्मी नगर ‘ओम सुख सांई एवेन्यू’ से शुरू हुई। गर्ग के परिवार के लोग अचानक आई टीम को देखकर घबरा गए और जानकारी देने से बचते रहे।

मास्टरमाइंड अभय राठौर के ठिकानों पर भी छापा

ED ने मास्टरमाइंड अभय राठौर और उसके बहनोई के घरों पर भी छापेमारी की। छापे के दौरान घर पर केवल महिलाएं मौजूद थीं। अन्य आरोपियों और उनसे जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी ED की टीम पहुंची।

निगम घोटाले में शामिल आरोपियों पर ED की कार्रवाई

पुलिस ने निगम के फर्जी बिल घोटाले में करीब 20 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किए थे। इनमें ठेकेदार, निगम अधिकारी, कर्मचारी आदि शामिल हैं। ED ने रेणु वडेरा, मोहम्मद जाकिर, राहुल वडेरा, राजकुमार साल्वी, हरीश श्रीवास्तव, प्रो. एहतेशाम, जाहिद खान, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सिध्दिकी, उदयसिंह, मुरलीधर, और मौसम व्यास के ठिकानों पर छापेमारी की।

राठौर का बयान

राठौर ने इस पूरे घोटाले में अपनी कोई भूमिका नहीं होने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि जिस सेक्शन में घोटाला हुआ, उसमें उनकी कोई भागीदारी नहीं थी। राठौर को उत्तर प्रदेश में उनके बेटे के ससुराल से गिरफ्तार किया गया था।

30 करोड़ रुपए का भुगतान

डीसीपी पंकज पांडे ने बताया कि अब तक 58 फाइलों की जांच में 60 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है, जिसमें से 30 करोड़ रुपए का भुगतान निगम के खाते से हो चुका है। अभी भी कई फाइलों की जांच चल रही है और राठौर का रिमांड लेने के बाद और खुलासे होने की उम्मीद है।

गिरफ्तारियां और फरार आरोपी

पुलिस अब तक राठौर सहित नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इनमें से ठेकेदार मो. साजिद, रेणु वडेरा, सब इंजीनियर उदय सिसौदिया, कम्प्यूटर ऑपरेटर चेतन भदौरिया और कर्मचारी मुरलीधर जेल जा चुके हैं। ठेकेदार मो. सिद्दीकी, इमरान खान और मौसम व्यास फरार हैं और इन पर इनाम घोषित है। तीन आरोपी ठेकेदार मो. जाकिर, राहुल वडेरा और कैशियर राजकुमार साल्वी का शुक्रवार को कोर्ट ने दो दिन का रिमांड बढ़ाया है। उनसे घोटाले के सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Latest articles

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर

कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवीय अनुभूति और संवेदना का विकल्प नहीं बन सकती- कुलपति प्रो. वाय...

More like this

बुंदेलखंड मैडिकल कालेज से बड़ा अपडेट, 250 MBBS सीटों की तैयारी

16 साल का सपना होगा साकार, 250 एमबीबीएस सीटों की तैयारी सागर। बुंदेलखंड के सबसे...

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की सार्थकता अरविंद जैन- जिला शिक्षा अधिकारी

विषय विशेषज्ञों के विचारों को आत्मसात करने और क्रियान्वयन में ही है प्रशिक्षण की...

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर में इंसानियत शर्मसार

सब्जी के ठेले पर इलाज को निकली पत्नी, उसी ठेले पर पहुंची श्मशान, सागर...
error: Content is protected !!