प्रधान जिला न्यायाधीश ने केन्द्रीय जेल का निरीक्षण किया
सागर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार दिनांक 24.08.2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर श्री महेश कुमार शर्मा द्वारा केंद्रीय जेल, सागर का निरीक्षण कर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश ने केंद्रीय जेल के विभिन्न बैरकों (महिला एवं पुरूष) में निरुद्ध बंदीगण के रहन-सहन, खान-पान, साफ-सफाई, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, विधिक सहायता आदि विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा निरुद्ध महिला बंदियों को उन्हें मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने जेल में स्थापित रसोई घर, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष, डिस्पेंसरी आदि का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त बंदीजनों से मुलाकात कर चिकित्सीय उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुये जेल क्लीनिक में पदस्थ चिकित्सक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
विधिक साक्षरता शिविर के दौरान श्री शर्मा द्वारा उपस्थित बंदियों को बताया कि उन्हें जेल में उनके प्रकरण से संबंधित किसी भी प्रकार की विधिक जानकारी की आवश्यकता पड़ने पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स से विधिक परामर्श प्राप्त कर सकते हैं साथ ही अन्य कोई प्रकार की कोई समस्या होने पर जेल अधीक्षक को समस्या बता कर उसका निराकरण करा सकते हैं। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री दिनेश सिंह राणा द्वारा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता व सलाह योजना व जेल लीगल एड क्लीनिक योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री के.पी. सिंह, जिला रजिट्रार / न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री प्रीतम बंसल, प्रिंसिपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती नेहा बंसल, अधीक्षक केंद्रीय जेल श्री मानवेन्द्र सिंह, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, जेलर श्री मनोज मिश्रा, लीगल एड डिफेंस काउंसिल्स श्री राजेश बिदोलिया, श्री रमाकांत मिश्रा, श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री नीलेश जैन एवं जेल स्टॉफ उपस्थित रहा।