होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

पुलिस की बड़ी कामयाबी: रात्रि में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई संपत्ति भी की बरामद

पुलिस की बड़ी कामयाबी: रात्रि में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई संपत्ति भी की बरामद सागर। मोतीनगर पुलिस ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

पुलिस की बड़ी कामयाबी: रात्रि में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गई संपत्ति भी की बरामद

सागर। मोतीनगर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए रात्रि में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई संपत्ति भी बरामद कर ली गई है।

RNVLive

फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

दिनाँक 11.07.2024 फरियादी अभिषेक पिता कुन्दन पटैल उम्र 23 साल निवासी सोमला ने रिपोर्ट लेख कराई कि दिनाँक 17.06.24 के रात करीब 11.00 बजे खाना पीकर खाकर गर्मी अधिक होने के कारण दरवाजा खुला छोडकर सो गये थे सुबह उठकर देखा जो मेरे घर में पिट्ठू बैग में 50000 रूपये रखे थे व उसी के बाजू में मेरा मोबाईल वीवो 33 एस कीमती करीब 5000 रूपये जिसमें एयरटेल एव जियो कंपनी की सिम डली थी जो मैने सुबह करीबन 6.00 बजे देखा तो बैग से पैसे एंव मोबाईल गायब थे मुझे शक है कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरे घर के अंदर रात मे घुसकर चोरी कर ले गया है। की रिपोर्ट पर अपराध क 838/2024 धारा 157,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर विश्वनीय सूचना तंत्र स्थापित कर
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Add.
RNVLive

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी

पुलिस ने विश्वनीय सूचना तंत्र और बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी राकेश पटैल को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई संपत्ति जप्त की गई, जिसमें मोबाइल फोन और 2,000 रुपये शामिल थे। शेष संपत्ति जप्त करने हेतु अग्रिम करवाही की जा रही है

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी

इस मामले का खुलासा एवं गिरफ्तारी करने में

– निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी मोतीनगर
– उनि लखन डाबर
– सउनि गोविन्द कोंली
– प्रआर 33 प्रमोद बागरी
– प्रआर सायबर सेल सौरभ रैकरवार
– आर 1066 लखन कुमार
– आर 1749 गडडू शर्मा
– मआर 1426 मीना गोस्वामी
– का सराहनीय योगदान रहा

Total Visitors

6188041