आबकारी विभाग के अधिकारियों का बेसिक प्रशिक्षण शुरू, जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में 21 अगस्त से 27 अक्टूबर तक चलेगा प्रशिक्षण
सागर। जवाहरलाल नेहरू पुलिस अकादमी सागर में मध्यप्रदेश आबकारी विभाग के 3 जिला आबकारी अधिकारी एवं 55 आबकारी उप निरीक्षक का बेसिक प्रशिक्षण दिनांक-21/08/2024 से 27/10/2024 तक संचालित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन जेएनपीए सभागार में उप निदेशक दिनेश कौशल एवं डिप्टी कमिश्नर एक्साईज इन्दर सिंह जामौर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जेएनपीए के सभी शाखा प्रभारी एवं आबकारी विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात प्रशिक्षुओं को जेएनपीए परिसर का भ्रमण कराया गया। यह प्रशिक्षण 27/10/24 तक चलेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य आबकारी विभाग के अधिकारियों को विभागीय कार्यों में और अधिक कुशल बनाना है। इस प्रशिक्षण में विभागीय नियमों, कानूनों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
ख़बर गजेंद्र ठाकुर