बी. फार्मा छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने कोचिंग टीचर पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप

बी. फार्मा छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने कोचिंग टीचर पर लगाए ब्लैकमेल करने के आरोप

इंदौर में एक बी. फार्मा छात्र गौरव हाड़ा (19) ने आत्महत्या कर ली। उसकी कोचिंग टीचर ने उसके खिलाफ मंगलवार को महिला थाने में रेप की शिकायत दर्ज कराई थी। गौरव के पिता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने 45 हजार रुपए लेने के बाद ही उनके बेटे को छोड़ा। घर आने के बाद गौरव बहुत रोया और अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

परिवार का कहना है कि कोचिंग टीचर गौरव को ब्लैकमेल कर रही थी और झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रही थी। उन्होंने धमकी भरे मैसेजों के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे हैं।

पुलिस के अनुसार, गौरव भागीरथपुरा का रहने वाला था और बी. फार्मा का छात्र था। मंगलवार रात को उसकी छोटी बहन ने उसे फंदे पर लटके देखा। परिजन उसे एमवाय हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और आगे की कार्रवाई करेगी।

गौरव के परिवार ने बताया कि उसने 11 महीने पहले इंग्लिश कोचिंग जॉइन की थी, जहां उसकी टीचर से अफेयर हो गया। टीचर उसे ब्लैकमेल करने लगी और कई बार हजारों रुपए लिए। पिता ने एक बार गौरव को रुपए चुराते पकड़ा, तब उसने बताया कि टीचर उसे ब्लैकमेल कर रही है। टीचर ने गौरव को रेप केस में फंसाने की धमकी दी और इंस्टाग्राम व वॉट्सऐप पर मैसेज किए। इसके बाद वह थाने पहुंच गई।

गौरव के परिजन ने आरोप लगाया कि दो महिला पुलिसकर्मियों ने गौरव को धमकाया और उसके पिता से 45 हजार रुपए लिए। न्याय नहीं मिलने पर परिवार ने महिला थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है।

महिला थाने की टीआई कौशल्या चौहान ने कहा कि रेप की शिकायत का मामला थाने आया था और दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। पुलिस ने किसी भी पक्ष से पैसे नहीं लिए हैं और आरोप झूठे हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top