जम्मू कश्मीर में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू कश्मीर में सेना ने 3 आतंकियों को मार गिराया

जम्मू-कश्मीर में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकवादियों के मारे गए हैं। सेना ने कहा- राजौरी में दो और कुपवाड़ा में बॉर्डर के पास एक आतंकी को मारे जाने की संभावना है। अभी आतंकियों के शव बरामद नहीं हुए हैं। आतंकी खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे।

जम्मू-कश्मीर में बुधवार और गुरुवार को तीन अलग-अगल जगह एनकाउंटर हुए। राजौरी में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना को खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में आतंकियों की सूचना मिली थी।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। इससे पहले बुधवार (28 अगस्त) देर रात कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के जवानों ने 3-4 आतंकवादियों को देखा। चिनार कॉर्म्स ने कहा- दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।
14 अगस्त को डोडा में आतंकियों से एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल के आर्मी कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए। वह डोडा में असार फॉरेस्ट एरिया में चल रहे एनकाउंटर में टीम को लीड कर रहे थे। एनकाउंटर में एक आतंकी मारा गया। 16 जुलाई को भी डोडा के डेसा इलाके में मुठभेड़ के दौरान एक कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top