छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, 7 लोगों की मौत, 5 गंभीर

छतरपुर में श्रद्धालुओं से भरा ऑटो ट्रक से टकराया, 7 लोगों की मौत, 5 गंभीर

छतरपुर, मध्य प्रदेश: छतरपुर जिले के कदारी के पास नेशनल हाईवे-39 पर मंगलवार सुबह लगभग 5 बजे एक भयानक सड़क हादसा हुआ। श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो अनियंत्रित होकर एक ट्रक में जा घुसा, जिससे 7 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब ऑटो चालक को नींद आ गई और वाहन का संतुलन बिगड़ गया।

हादसे में मरने वालों में बुजुर्ग और बच्चों समेत कुल सात लोग शामिल हैं। घायलों का उपचार छतरपुर जिला अस्पताल में जारी है। मृतकों में सबसे कम उम्र की डेढ़ साल की बच्ची अंशिका भी शामिल है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मिक चौबे ने बताया कि यह ऑटो छतरपुर रेलवे स्टेशन से 12 श्रद्धालुओं को लेकर बागेश्वर धाम जा रहा था। हादसे में मौके पर ही पांच लोगों ने दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपने प्राण गंवा दिए।

छतरपुर एसपी अगम जैन ने पुष्टि की कि सभी मृतक उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले थे।

मृतकों की सूची:
– प्रेम नारायण कुशवाहा (ऑटो ड्राइवर)
– जनार्दन
– मनु श्रीवास्तव
– नन्हे
– गोविंद
– लालू
– अंशिका (उम्र डेढ़ साल)

यह दर्दनाक घटना सभी के लिए एक बड़ा झटका है और प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top