आबकारी टीम की कार्यवाही, ग्राम बरकोटी कला में रिहायसी आवास एवं दुकान से अवैध शराब जब्त
सागर। कलेक्टर के निर्देशन एवं सहायक आयुक्त आबकारी दीपक अवस्थी के मार्गदर्शन में देवरी क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर की सूचना एवं शिकायत के आधार पर ग्राम बरकोटी कला में एक रिहायसी आवास एवं दुकान में दबिश देकर ऋषिकांत लोधी पिता प्रीतम लोधी के आधिपत्य से 106 पाव मसाला मदिरा एवं 34 पाव प्लेन मदिरा कुल 140 पाव देशी मदिरा, 1 हंटर बियर 650 एमएल, 1 पावर कूल बियर 500 एमएल बरामद की गई जिकसी कुल कीमत लगभग 13500 रुपये है, को टीम के द्वारा जब्त कर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। कार्यवाही में वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह, आब. मु. आरक्षक एस. पी. साकेत, अकरम खान सम्मिलित थे।