सागर में कोचिंग पढ़ाने वाले युवक ने छात्रा से की छेड़छाड़, FIR दर्ज
सागर। मकरोनिया थाना अन्तर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर पर आने वाले टीचर ने छात्रा से छेड़छाड़ की है। मामले में छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। मकरोनिया पुलिस के मुताबिक थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी ने परिवार वालों के साथ थाने में आकर शिकायत की। शिकायत में बताया कि वह कक्षा 9वीं की छात्रा है। करीब एक माह से मकरोनिया क्षेत्र में ही रहने वाला शिवांश कोचिंग पढ़ाने घर आता था। कोचिंग के दौरान हमेशा भाई साथ रहता था। लेकिन घटना के दिन शनिवार को वह बीमार था। मां बाजार गई थीं। पिता ड्यूटी पर गए थे वह घर में अकेला पाकर पढ़ाते समय शिवांश ने अचानक बुरी नीयत से हाथ पकड़ा और बोला कि तुम मुझे अच्छी लगती हो। छात्रा ने विरोध किया तो वह घर से चला गया। घटनाक्रम के जानकारी पीड़िता ने माता-पिता को दी।
जिसके बाद थाने पहुंचकर शिकायत कराई। शिकायत पर पुलिस ने कोचिंग पढ़ाने वाले टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है आरोपी फरार बताया जा रहा हैं।