सागर में दुर्गा, गणपति उत्सव के लिए चकराघाट पर स्थाई कुंड बनेगा

नगर निगम आयुक्त ने चकराघाट पर होने वाली भव्य गंगा आरती आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया

उत्सवों के दौरान घरों में विराजमान मूर्ति आदि के विसर्जन हेतु स्थाई कुंड का निर्माण करें : निगमायुक्त राजकुमार खत्री

सागर। चकराघाट देवी मंदिर के पास खाली पड़ी जगह पर सुन्दर स्थाई कुंड का निर्माण उत्सव के दौरान घरों में विराजमान गणेश जी, दुर्गाजी एवं अन्य मूर्ति के विसर्जन हेतु करें। उक्त निर्देश नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री राजकुमार खत्री ने लाखा बंजारा झील का निरीक्षण कर दिये। उन्होंने लाखा बंजारा झील के चकरा घाट पर होने वाली भव्य गंगा आरती के आयोजन हेतु तैयारियों का जायजा लेते हुये कहा की उत्सवो के दौरान नागरिक झील में मूर्ति विसर्जन न करें इसके लिए आस्थाई कुंड यहां बनाये जाते थे अब यहां एक स्थाई कुंड बनने से नागरिकों को सुविधा होगी। उन्होंने यहां किले की ओर लाल पत्थर से नवनिर्मित घाट पर स्थापित पद्माकर मूर्ति के पास टाइल फ्लोर कार्य को देखते हुये कहा की यहां घाट पर अधिक से अधिक नागरिक सुकून से बैठकर झील की लहरों का आनंद लें, इसके लिए बैंचों को निश्चित दूरी पर व्यवस्थित लगाएं। चकराघाट पर बैठे बुजुर्ग व्यक्तियों से चर्चा करते हुये उनके मनोरंजन आदि हेतु व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं पदमाकर मूर्ति के आस-पास पर्याप्त रौशनी हेतु हाईमास्क लाईट सहित सुन्दर लाइटिंग के निर्देश इंजीनियर्स को दिये।चकराघाट पर फूल माला एवं अन्य विसर्जन सामग्री को विसर्जित करने के लिए बनाई जा रहीं नाडेप पिट हौदीयों को देखते हुये उन्होंने कहा की नागरिकों की आस्था को ध्यान में रखते हुये शनिदेव मंदिर के पास भी एक नाडेप पिट बनवाएं ताकि यहां तेल, फूल-माला, काला कपड़ा आदि जो भी सामग्री निकलती है उसे पूरी श्रद्धा से निष्पादित किया जा सके। भगवान को चढ़ाये गये फूल माला एवं विसर्जन सामग्री हेतु बनी सभी होदियों से पन्नी आदि अलग करायें जिससे नाडेप पिट में फूल पत्ती आदि से खाद का निर्माण हो और इस खाद का उपयोग पौधों में किया जाये। झील किनारे डस्टबिन लगाने के निर्देश देते हुये उन्होंने कहा की यहां गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना भी लगाएं ताकि घाट की सुंदरता और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने नाव में बैठकर झील में जल बिहार का आनंद लेते हुये सैलानियों हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top