बीएमसी के दोनों तरफ 50 मीटर का फ्री जोन बनेगा, 500 कैमरे लैस होंगे

बीएमसी के दोनों तरफ 50 मीटर का फ्री जोन बनेगा, 500 कैमरे लैस होंगे

सागर। बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के दोनों तरफ 50 मीटर क्षेत्र में फ्री जोन बनाया जाएगा। मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीज के साथ दो अटेंडर ही आ सकेंगे इसके साथ ही पास के आधार पर उन्हें प्रवेश मिलेगा। संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए 500 सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा के दृष्टिगत फायर ऑडिट तथा इलेक्ट्रिक ऑडिट तीन दिवस में कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसी प्रकार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वर्तमान सुरक्षा गार्ड्स के अतिरिक्त सेवानिवृत्त सैनिकों के द्वारा भी बीएमसी की सुरक्षा की जाएगी। एम्बुलेंस का फ्री मूवमेंट सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उसे नो व्हीकल जोन से आवागमन की सुविधा रहेगी। आज संभाग आयुक्त डॉ वीरेंद्र रावत, आईजी श्री प्रमोद वर्मा, कलेक्टर श्री संदीप जी आर, पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल मैं दिन डॉक्टर पीएस ठाकुर तथा अधिकारियों एवं डॉक्टर्स के साथ बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया और उक्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगर निगम कमिश्नर  राजकुमार खत्री, सिटी मजिस्ट्रेट  जूही गर्ग, रीजनल डायरेक्टर स्वास्थ्य डॉ. ज्योति चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरे, उपायुक्त नगर निगम  एसएस बघेल, बीएमसी डीन डॉ. पीएस ठाकुर, अधीक्षक  राजेश जैन, डॉ. रमेश पांडे, अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी मौजूद थे।

मुख्य सचिव डॉ. वीरा राणा के निर्देश पर अधिकारियों ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली।
तथा संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान एंट्री एग्जिट गेट, सीसीटीवी फीड रूम, ओपीडी पंजीयन काउंटर, इमरजेंसी यूनिट, पार्किंग व्यवस्था, कन्या छात्रावास, पीजी तथा नर्सिंग बिल्डिंग, लाइब्रेरी, लेक्चर हॉल सहित संपूर्ण परिसर का भ्रमण किया। उन्होंने कहा कि जहां भी सीसीटीवी कैमरे की आवश्यकता है वहां तत्काल कैमरे लगाए जाएं एवं स्क्रीन फीड अधीक्षक कक्ष एवं अधिष्ठाता कक्ष में लगाई जावे। अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए अग्निशामक यंत्र लगाए जाएं एवं उन्हें समय-समय पर चेक भी किया जाए जिससे कि वह चालू स्थिति में रहे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति बनी रहे इसके लिए जनरेटर के माध्यम से भी विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से चालू रहे। एंट्री एग्जिट गेट सहित कन्या छात्रावास के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने, रात्रि में सुरक्षा बढ़ाने, नाइट ड्यूटी करने वाले डॉक्टर्स के लिए मेल एवं फीमेल के अलग-अलग आईडेंटिफाई ड्यूटी रूम निश्चित करने, ड्यूटी रूम के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार पीजी तथा नर्सिंग कॉलेज के रास्ते में हाई मास्क लाइट लगवाने के भी निर्देश दिए।

इस दौरान अधिकारियों ने कन्या छात्रावास पहुंचकर वहां फीमेल डॉक्टर्स से चर्चा भी की एवं उनसे सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि बीएमसी में पारी के हिसाब से साफ-सफाई , कर्मचारी, स्वच्छता मित्र कार्य करें जिससे कि स्वच्छता बनी रहे। जगह-जगह सायनेज तथा फ्लेक्स लगाए जाएं जिसमें स्वच्छता के संबंध में जानकारी दी गई हो।
पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर प्रमोद वर्मा ने निर्देश दिए कि प्रतिदिन रात्रि में डायल हंड्रेड की लगातार बीएमसी परिसर में राउंड लिए जाएं एवं रात्रि समय बीएमसी की पुलिस चौकी में पुलिस बल भी बढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए की सागर में समस्त कंपनियों के डिलीवरी बॉय की सूची तैयार की जावे एवं बीएमसी परिसर में एवं गर्ल्स हॉस्टल , बॉयज हॉस्टल डॉक्टर रहवासी परिसर में आने वाले डिलीवरी बॉय का नाम पता मोबाइल नंबर आदि की मुख्य गेट पर एंट्री की जावे। इसके अतिरिक्त संपूर्ण बीएमसी परिसर में हाई मास्क लगाने के निर्देश दिए गए जिससे रात्रि के समय पर्याप्त रोशनी रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top