सागर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, सीएम ने लिया बड़ा एक्शन,किया प्रशासनिक फेरबदल
सागर। सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने त्वरित कार्रवाई की है। हादसे के बाद सागर कलेक्टर दीपक आर्य, एसपी अभिषेक तिवारी, और एसडीएम संदीप सिंह को हटा दिया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में तैनात डॉ. हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया गया है।
प्रशासनिक फेरबदल
सीएम डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि रायसेन एसपी विकास कुमार सहवाल अब सागर के नए एसपी होंगे और छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर को सागर कलेक्टर नियुक्त किया गया है। सागर कलेक्टर दीपक आर्य को उप सचिव भोपाल बनाया गया है, जबकि छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ पार्थ जैसवाल को छतरपुर कलेक्टर नियुक्त किया गया है।
अन्य प्रशासनिक कार्रवाई
सीएम के निर्देश पर शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ धनंजय गुमास्ता और उप यंत्री वीर विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने जर्जर मकान के मालिक मुलू कुशवाहा और कथा का आयोजन करने वाले शिव पटेल एवं संजीव पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इन तीनों को हिरासत में ले लिया गया है।
चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस
हादसे के बाद, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर में डॉक्टरों की अनुपस्थिति के कारण बच्चों के इलाज में विलंब हुआ। इस पर संभागायुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. हरिओम बंसल और मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
घटना का विवरण
रविवार सुबह शाहपुर में शिवलिंग निर्माण के दौरान अचानक दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 घायल हो गए। यह मकान करीब 50 साल पुराना था और लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर हो गया था। ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और बच्चों को मलबे से बाहर निकाला गया।
मुख्यमंत्री का बयान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि प्रदेश में जर्जर भवनों की समीक्षा की जाएगी और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे। सभी कलेक्टरों को जर्जर भवनों की जांच और चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं।