सागर में ट्रैक्टर ट्रॉली से 35 बॉक्स अवैध शराब परिवहन, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेक्टर ट्राली में भरकर ले जा रहे थे 315 लीटर अवैध शराब कुल मशरुका 575000 रूपये ट्रेक्टर सहित की जप्त

सागर। एसपी विकास कुमार सहवाल द्वारा अवैध शराव की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अवैध शराव बिक्रय , निर्माण एवं परिवहन की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया हैं।

बंडा पुलिस के अनुसार डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर,श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र के अवैध शराव बिक्रय की रोकथाम हेतू मुखविरान को मामूर किया गया जो दिनांक 06/08/24 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ततरवारा का हरिओम राजपूत अपने गांव के अभिषेक राजपूत के साथ अपने खेत पर फार्मटेक ट्रेक्टर की ट्राली में अवैध शराव भरकर ग्राम गूगरा तरफ जा रहा है सूचना पर बण्डा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस बल ने मुखविर के वताये स्थान पर रेड कार्यवाही की तो हरिओम राजपूत ततरवारा के खेत तरफ से एक नीले रंग का ट्रेक्टर जिसमें पीछे ट्राली लगी होकर उस पर नीली सफेद रंग की बरसाती वंधी है को लेकर दो व्यक्ति कच्चे रास्ते से रवारा से गूगरा जाने बाले मैन रोड तरफ जाते दिखाई दिये जिनका पीछा किया तो जैसे ही ट्रेक्टर रवारा से गूगरा खुर्द वाले पक्के रास्ते पर पहुंचा तो ट्रेक्टर चालक और उसके साथ दाहिने तरफ बैठा नवयुवक ट्रेक्टर-ट्राली को रोड पर छोड कर खेतो तरफ भागे तो स्टाफ की मदद से उनका पीछा करने पर एक नवयुवक को घेरावंदी कर पकड लिया और ट्रेक्टर चालक खेतो में भाग गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अभिषेक पिता हरपाल सिंह राजपूत उम्र 20 साल निवासी ततरवारा होना बताया और भाग गये व्यक्ति का नाम पता पूछने पर उसका नाम हरिओम राजपूत पिता सरदार सिंह राजपूत निवासी ततरवारा वताया। ट्राली की तलाशी पर उसमें कुल 35 कार्टून रखे थे जिनको खोलकर देखा तो प्रत्येक कार्टून में 180 एम.एल. मात्रा बाले लाल मसाला शराब के 50-50 पांव रखे हुये थे प्रत्येक पांव पर अंग्रेजी में DCR लिखा है । कुल मात्रा 315 बल्क लीटर कीमती 175000 रूपये की थी । आरोपी अभिषेक के पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होने से मौका पर कुल 315 बल्क लीटर अवैध शराव कीमती 175000 रूपये एंव एक ट्रेक्टर कीमती 350000 रूपये , एक ट्राली कीमती 50000 रूपये कुल कीमती 575000 रूपये विधिवत जप्त किया गया। आरोपी हरिओम राजपूत मौका से भाग गया । गिरफ्तारशुदा आरोपी अभिषेक राजपूत एंव मौके से फरार आरोपी हरिओम राजपूत के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट अंतर्गत मामला पंजीवध्द किया जाकर आरोपी अभिषेक को न्यायालय पेश किया जाकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, सउनि पूरन लाल लडिया चौकी प्रभारी गूगरा ,सउनि अरूण श्रीवास्तव , प्रआर रहमान खान , वरिष्ठ आरक्षक खिलान सिंह, सतीश राज ,आरक्षक पुष्पेन्द्र शर्मा , राहुल पटैल, सोनू विश्वकर्मा,हरगोविंद का विशेष योगदान रहा।

चैनल एडिटर- गजेंद्र ठाकुर

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top