Friday, January 2, 2026

भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य जीवन अनुकरणीय – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Published on

भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य जीवन अनुकरणीय – मुख्यमंत्री डॉ. यादव
अमझेरा को तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा
कांजी हाउस बंद करेंगे और सरकार गौ-शालाएं खोलेगी

भोपाल : राज्य सरकार गौ-पालकों को बढ़ावा देगी। दस गायों से ज्यादा लालन-पालन करने वाले गौ-पालकों को अनुदान दिया जायेगा। उनसे दूध ख़रीदा जायेगा। कांजी हाउस बंद करेंगे और सरकार गौ-शालाएं खोलेगी। गाय के दूध उत्पादन पर सरकार बोनस देगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज धार जिले के अमझेरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण पर्व आयोजन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन में महाकाल लोक की तरह अमझेरा को भी विकसित किया जायेगा। अमझेरा को तीर्थ नगरी के रूप में विकसित किया जायेगा। जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराम जी के पदचिह्न है उन्हें सरकार तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि उज्जैन के सांदीपनी आश्रम से शिक्षा, जानापाव में भगवान परशुराम से सुदर्शन चक्र प्राप्त कर, और अमझेरा में रुक्मणी वरण कर शौर्य का प्रदर्शन करने वाले भगवान श्रीकृष्ण का दिव्य जीवन अनुकरणीय है। राज्य सरकार ने इन क्षेत्रों के विकास के विशेष कार्य करने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि हर हर्षोल्लास के साथ आयोजित किए जाएंगे। समाज का हर वर्ग आनंद और उत्साह के साथ तीज-त्यौहार मनाएं। उन्होंने कहा कि अमझेरा की धरती शौर्य और वीरता की धरती है। यहां के राणा बख्तावर सिंह ने जो लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ लड़ी वह अद्वितीय है। यहाँ 28 लोगों ने अपना जीवन बलिदान करके हमारे मस्तक को गर्व से ऊंचा किया है। भगवान श्रीकृष्ण को याद करें। उनका पूरा जीवन हमारे लिए पाथेय हैं। भगवान श्रीकृष्ण को माखन चोर कहने वाले प्रसंग को मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विस्तार से बताते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की माता ने उनसे कहा था कि उनके लोगों के द्वारा बनाया गया माखन कंस के घर जाता है। बृजवासियों का माखन कंस के यहां नहीं जाए इसलिए वे माखन खा जाते थे और दोस्तों के साथ मटकी फोड़ देते थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मटकी फोड़ कार्यक्रम में भी भाग लिया। कार्यक्रम कों संत कमल किशोर नागर ने भी सम्बोधित किया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर ने मांग कि की सरदारपुर और अमझेरा में खेल परिसर बनाया जाए। साथ ही यहां कृषि कॉलेज और इंदौर दाहोद रेलवे लाइन से अमझेरा को जोड़ा जाए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाल गोपालों को गोद में लेकर स्नेह से दुलार किया। उन्होंने बाल गोपालों को माखन मिश्री खिलायी। धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, सरदारपुर विधायक श्री प्रताप ग्रेवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सरदार सिंह मेड़ा, श्री मनोज सोमानी, पूर्व मंत्री द्वय श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, श्रीमती रंजना बघेल, पूर्व सांसद श्री छतरसिंह दरबार, पूर्व विधायक श्री मुकामसिंह किराड़े, श्री जयदीप पटेल, श्री कमल यादव सहित जन-प्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

Latest articles

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...

More like this

कोतवाली के भीतर बाजार में इलाके की बिजली गुल कर दुकान में चोरी

नहीं थम रही चोरियां, भीतर बाजार में दुकान को बनाया निशाना, बिजली गुल कर...

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद जप्त

सागर पुलिस की जुआ खेलने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध 02 कार्यवाही कल 7010/-रूपये नगद...

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल

सरकारी नौकरी का बड़ा मौका: एमपीपीएससी में 155 पद, 17 डिप्टी कलेक्टर भी शामिल इंदौर।...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।