होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा के पूर्व महिलाओं ने लूटा बाजार

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा के पूर्व महिलाओं ने लूटा बाजार सागर। देर रात्रि तक चलता रहा महारात्रि जागरण, विकास केसरवानी ने ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा के पूर्व महिलाओं ने लूटा बाजार

सागर। देर रात्रि तक चलता रहा महारात्रि जागरण, विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सार्वजनिक तिसाला बड़ी पूजा रथ यात्रा 184 वर्षों से निकाली जा रही है
रथ यात्रा के पूर्व महिलाओं द्वारा बाजार लूटा जाता है भीतर बाजार में महिलाओं द्वारा बाजार में स्थित दुकानों पर जाकर पूजा में लगने वाली सामग्री जैसे गेहूं, आटा, शक्कर, मैदा, सूजी, चना, ड्राई फ्रूट आदि सामग्री दुकानों पर जाकर लूटा लूटी गई सामग्री से मातारानी का भोग बनाया जाएगा
शिवलाल गुप्ता ने बताया कि श्री शारदा चरण मंडल द्वारा महरात्रि जागरण का आयोजन देर रात्रि तक चलता रहा जहां भक्त देवी भजनों पर झूमते नजर आए
रथ यात्रा की तैयारियां अंतिम दौर में चल रही।

RNVLive

Total Visitors

6190096